न्यूज11भारत
चाईबासा/डेस्क: बकरीद पर्व को लेकर जगन्नाथपुर प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. जगन्नाथपुर अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस निरीक्षक वासुदेव मुंडा जगन्नाथपुर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, जेटेया प्रभारी बाॅस मुंटु व पुलिस बल के जवानो ने फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च जगन्नाथपुर थाने से रहिमाबाद, मौलानानगर से उरावसाई होते हुए जगन्नाथपुर बाजार पहुची पुन: जगन्नाथपुर मुख्य बाजार से मस्जिद रोड़, शिव मंदिर नायक टोला होते हुए मुख्य चौक पहुंचा.
अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा ने लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. पुलिस निरीक्षक बासुदेव मुंडा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में भाईचारा के साथ बकरीद मनाये.अगर पर्व में शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. बकरीद को देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान पुलिस रख रही है. बकरीद को देखते हुए ईदगाह, मस्जिदों एवं चौक चौराहे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. साथ ही गश्ती दल लागातार भ्रमण करते रहेगी.मौके पर एसाई अभिमन्यु कुमार ,एएसाई सोमाय टुडु,अजय सिंह,राजेश राय,संजय सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे.