न्यूज11 भारत
रांची: केंद्रीय उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (सीसीपीए) की मुख्य आयुक्त निधि खरे झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार को राजधानी के पिठौरिया में बने जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त विशाल सागर, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, जल सहिया समेत अन्य मौजूद रहे. कल्याण विभाग की तरफ से पिठौरिया में 2019 को वाटर फिल्टरेशन प्लांट बनाया गया था.
फिल्ट्रेशन प्लांट में जुमार नदी का पानी फिल्टर कर उसे आसपास के 1500 घरों तक पहुंचाया जा रहा है. मुख्य आयुक्त निधि खरे ने आम लोगों को शुद्ध पानी पहुंच रहा है अथवा नहीं, इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जुमार नदी के आसपास के जलाशयों को ढूंढ़ने की आवश्यकता है और उसे विकसित कर पानी के भंडारण के काम को पूरा करने की आवश्यकता है.
उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने और आम लोगों के बीच सरकार की इस योजना के प्रति जागरुक करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर कचरा स्टोर बनाया जाये. उन्होंने कचरे के निष्पादन पर भी जोर दिया.