Wednesday, Jul 9 2025 | Time 05:13 Hrs(IST)
देश-विदेश


CBSE Board Exam 2025: परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव, जारी किए जाएंगे सैंपल पेपर

CBSE Board Exam 2025: परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव, जारी किए जाएंगे सैंपल पेपर

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- सीबीएसई बहुत जल्द ही कक्षा 10वीं एंव 12वीं के बोर्ड परीक्षा में बोर्ड का सैंपल पेपर जारी करेगा. पिछले कुछ सालों में सीबीएससी ने जुलाई तक बोर्ड के द्वारा पेपर जारी कर दिया जाता था. इस साल भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ महीनों में सैंपल पेपर जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का तारीखों का एलान पहले ही कर चुका है. पूरी डेटसीट दिसंबर में जारी कर देने की बात की जा रही है. सीबीएससी ने आगमी पैटर्न में बदलाव किया है. छात्रों के नए पैटर्न के आधार पर परीक्षा की तैयारी करनी होगी. सीबीएससी ने फैसला लिया है कि उसने लांग व शार्ट आंसर के सवालों में कमी की है इससे छात्रों के वेटेज में कमी मिलेगी. इसके स्थान पर पेपर कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रस्न पूछे जाएंगे. एमसीक्यू पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. सोर्स बेस्ड, केस बेस्ड सवाल तैयार किए जाएंगे. इसके लिए 2024-25 के लिए सैंपल पेपर जारी कर दी गई है. इस साल के भी सैंपल पेपर जल्द ही अपलोड कर दिए जाने की बात की जा रही है. इसके लिए आधिकारिक डेट तो नहीं बताई गई है पर सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है. 

 

सैंपल पेपर्स का लाभ

छात्रों की परीक्षा में सैंपल पेपर से काफी मदद मिल सकती है. ये पेपर छात्रों को फाइनली पेपर को अच्छे से समझने में मदद कर सकती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जो सकते हैं. गलतियों को सुधारकर आप उसमें पकड़ बना सकते हैं. CBSE बोर्ड के द्वारा परीक्षा के काफी पहले सैंपल पेपर जारी किया जाता है ताकि छात्र परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस साल भी छात्र इसी के इंतजार में है. 





 

 
अधिक खबरें
Earthquake in Assam: असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 1:00 PM

देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में मंगलवार सुबह धरती कांप उठी हैं. मांजा इलाके में सुबह 9:22 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई. भूकंप के कारण कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.

तमिलनाडु: रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल बस से टकराई ट्रेन, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, गेटमैन की लापरवाही पर उठे कई सवाल
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 12:29 PM

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक भयावह हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया हैं. सेम्मनकुप्पम इलाके में स्कूल बच्चों को ले जा रही एक बस को तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Tariff Bomb: ट्रंप ने 14 देशों पर लगाया भारी आयात शुल्क, लेकिन भारत से व्यापार समझौते का दिया संकेत
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:59 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार पर बड़ा फैसला लेते हुए 14 देशों पर भारी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. इस निर्णय से म्यांमार और लाओस जैसे देशों पर सबसे अधिक 40 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. ये नए व्यापार नियम 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे.

बागेश्वर धाम में फिर हादसा: ढाबे की दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत, 11 घायल
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 9:51 AM

मध्यप्रदेश के छतरपुर स्तिथ धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में एक बार फिर भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ हैं. यहां एक निजी ढाबे की दिवार गिरने से एक श्रधालु की मौत हो गई हैं, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.

फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, नदी में बहा युवक, जानिए मामला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 8:44 AM

कर्नाटक के मैसूर से एक खौफनाक मामला सामने आया हैं. यहां पिकनिक मनाने आए एक युवक को फोटो खिंचवाना काफी महंगा पड़ गया. युवक फोटो खिंचवाने के लिए पुल के किनारे खड़ा था. उसकी वक्त उसका संतुलन बिगड़ा और नदी के पानी की तेज धारा में वो गिर गया.