न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सीबीएसई बहुत जल्द ही कक्षा 10वीं एंव 12वीं के बोर्ड परीक्षा में बोर्ड का सैंपल पेपर जारी करेगा. पिछले कुछ सालों में सीबीएससी ने जुलाई तक बोर्ड के द्वारा पेपर जारी कर दिया जाता था. इस साल भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ महीनों में सैंपल पेपर जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का तारीखों का एलान पहले ही कर चुका है. पूरी डेटसीट दिसंबर में जारी कर देने की बात की जा रही है. सीबीएससी ने आगमी पैटर्न में बदलाव किया है. छात्रों के नए पैटर्न के आधार पर परीक्षा की तैयारी करनी होगी. सीबीएससी ने फैसला लिया है कि उसने लांग व शार्ट आंसर के सवालों में कमी की है इससे छात्रों के वेटेज में कमी मिलेगी. इसके स्थान पर पेपर कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रस्न पूछे जाएंगे. एमसीक्यू पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. सोर्स बेस्ड, केस बेस्ड सवाल तैयार किए जाएंगे. इसके लिए 2024-25 के लिए सैंपल पेपर जारी कर दी गई है. इस साल के भी सैंपल पेपर जल्द ही अपलोड कर दिए जाने की बात की जा रही है. इसके लिए आधिकारिक डेट तो नहीं बताई गई है पर सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है.
सैंपल पेपर्स का लाभ
छात्रों की परीक्षा में सैंपल पेपर से काफी मदद मिल सकती है. ये पेपर छात्रों को फाइनली पेपर को अच्छे से समझने में मदद कर सकती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जो सकते हैं. गलतियों को सुधारकर आप उसमें पकड़ बना सकते हैं. CBSE बोर्ड के द्वारा परीक्षा के काफी पहले सैंपल पेपर जारी किया जाता है ताकि छात्र परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस साल भी छात्र इसी के इंतजार में है.