न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गिरिडीह से सीबीआई की रेड की सूचना मिली है. झारखंड में एक बार फिर सीबीआई (केंद्रीय जांच एजेंसी) ने छापेमारी कर कार्रवाई की है. गिरिडीह में खाद्य निगम से संबंधित एक संवेदकों के आवास, गोदाम और अन्य जगहों में सीबीआई ने दबिश दी है. सीबीआई की टीम आज बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम ने पीजी गोदाम के साथ-साथ संवेदक के आवास पर भी कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के लिए बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे CBI की टीम गिरिडीह पहुंची थी. गिरिडीह के ठेकेदार राम जी पांडे के शास्त्री नगर स्थित आवास में CBI की टीम छापेमारी लगभग 5 घंटे तक चली. इस दौरान यहां सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई थी. छापेमारी के बाद पूछताछ की गई. सीबीआई की टीम ने कागजात को खंगाला. छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई दस्तावेज मिले हैं, जिसे सीबीआई अधिकारी अपने साथ ले गए है. फिलहाल, सीबीआई की टीम अनाज घोटाले से जुड़े मामले में अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.