अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
सोनाहातु/डेस्क: सोनाहातु थाना क्षेत्र के मारांगकिरी गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जहरीला पानी पीने से दर्जनों मवेशियों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. ग्रामीण किसान कल्पन सिंह मुंडा के घर के बाहर पानी पीने के लिए रखे गए पानी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ मिला दिया गया था.
किसान जब सुबह अपने मवेशियों को बाहर निकाले, तो उन्होंने उसी पानी का सेवन किया. कुछ ही समय बाद एक गाय, एक बछड़ा, एक खस्सी और पांच भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद किसान के अन्य मवेशी भी अजीब हरकत करने लगे, जिससे गांव में हड़कंप मच गया.
इस घटना ने न केवल किसान के जीवन पर आर्थिक संकट लाया है, बल्कि क्षेत्र के अन्य पशुपालकों को भी गहरी चिंता में डाल दिया है. कल्पन सिंह मुंडा के अनुसार, यह उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत था और एक ही झटके में उनका सब कुछ बर्बाद हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जांच की मांग की है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जहर मिलाने के पीछे किसका हाथ है, लेकिन ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह कृत्य किसी आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है.
पशुपालन विभाग और स्थानीय प्रशासन से घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. साथ ही पीड़ित किसान को मुआवजा देने की भी अपील की गई है.
यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि ग्रामीण इलाकों में किसानों और पशुपालकों की सुरक्षा और सहायता के लिए प्रभावी निगरानी और संवेदनशील व्यवस्था की सख्त जरूरत है.