Saturday, Jul 12 2025 | Time 09:57 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
खेल


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी
न्यूज11 भारत,

रांचीः इंदौर में भारत और न्यूजीलेंड टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 385 रनों का स्कोर बनाया है. भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 112 वहीं, रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया 3 मैच की इस सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे है.

 

अर्धशतक जड़कर आउट हुए हार्दिक पंड्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पंड्या ने केवल 36 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अपनी पारी में हार्दिक 54 रन बनाकर आउट हुए, इस बीच उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो विराट ने 36, ईशान किशन 17 और सूर्यकुमार यादव 14 रन की पारी खेली. वहीं. शार्दुल ठाकुर 25 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी

मैच शुरू होने के पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं, बॉलिंग चुनने से न्यूजीलैंड का फैसला उलटा पड़ता दिखा. मैच में भारतीय टीम ने 385 रनों का स्कोर बनाया है बता दें, टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी हैं. दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए 200 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने तीन साल के बाद किसी वनडे सीरीज में कोई शतक जड़ा है. ये उनकी 30वीं सेंचुरी थी. 

 

मैच जीतकर न्यूजीलैंड को 3-0 क्लीन स्वीप करेगी टीम

बता दें, अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड खिलाफ इस वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज करती है तो न्यूजीलैंड को 3-0 क्लीन स्वीप करेगी. जानकारी के लिए आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. इस मैच में ओपनर शुभमन ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने फिर से न्यूजीलैंड की टीम को हार दिलाई थी. इस मैच में टीम ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को मात दी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने पिछले 10 में से सिर्फ एक ही वनडे मैच जीता था. इस बीच भारतीय टीम को 6 मैचों में हार मिली. जबकि 3 मुकाबले में भारत बे-नतीजा रहे है.
अधिक खबरें
झारखंड की मिनी तलवारबाजी टीम ने नासिक में दिखाया दमखम, पांच पदक के साथ लौटे खिलाड़ी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:39 PM

नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.

टीम इंडिया की जीत के बाद बिहार में आकाशदीप का गांव मना रहा जश्न
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 3:51 PM

रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर आकाशदीप ने इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से भारत की जीत का रास्ता साफ किया, बल्कि 10 विकेट दोनों पारियों में भी झटक लिये. उनके इस गौरव पूर्व प्रदर्शन से उनका गांव गौरवान्वित है. आकाशदीप की माता

इंगलैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर भारत ने एजबेस्टन में पहली बार जीता टेस्ट
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:20 PM

जो काम भारत के दिग्गज कप्तान नहीं कर सके उसे कर दिखाया है युवा कप्तान शुभमन गिल और उसकी सेना ने. भारत ने 58 सालों में पहली बार इंगलैंड के एजबेस्टन ग्राउंड पर कोई टेस्ट मैच जीता है. वह भी इतने विशाल अन्तर से जिसकी कल्पना खुद इंगलैंड टीम ने भी नहीं की होगी. भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मैच 336 रनों से जीतकर पांच टेस्ट

England vs India, 2nd Test: कप्तान शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, भारत ने रचा इतिहास
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 8:16 PM

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (200 रन) ठोककर न केवल एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:30 PM

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.