न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल एवं पूर्व झारखंड राज्यपाल . सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने पर झारखंड भाजपा के महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है.
डॉ. वर्मा ने कहा कि “सी.पी. राधाकृष्णन जी का लंबे समय का राजनीतिक अनुभव, प्रशासनिक क्षमता और राष्ट्र के प्रति समर्पण उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है. उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में भी अपनी गरिमामयी भूमिका का निर्वहन करते हुए राज्य को नई दिशा दी. उनके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने से एनडीए ने एक योग्य और दूरदर्शी नेता को आगे बढ़ाया है.”
उन्होंने विश्वास जताया कि राधाकृष्णन के चयन से न केवल सदन की गरिमा और मजबूती बढ़ेगी, बल्कि देश की लोकतांत्रिक परंपराएं और भी सशक्त होंगी.