अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/रांची: राजधानी रांची में बीते दिनों कई हत्याकांड जमीन मामले को लेकर हुआ है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने खुद सभी थाना प्रभारियों से जमीन माफियाओं को चिन्हित कर और विवादित जमीन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. हालांकि बुंडू थानेदार पर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश का कोई भी असर नहीं है.
जमीन का मामला थाने में पहुंचने के बाद भी थानेदार मामले को सुनने को तैयार नहीं है. ताजा मामला बुंडू थाना इलाके की है, जहां पर जमीन विवाद को लेकर किष्टो लायक बुंडू थाना में अपनी फरियाद को लेकर गए थे. उसके बावजूद बुंडू थानेदार पंकज भूषण सुनने को तैयार नहीं थे. किष्टो लायक पुरुलिया में रहते हैं और उनका जमीन पर अवैध रूप से जमीन माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. जमीन माफिया जेसीबी से कम कर रहा है. इस मामले को लेकर जब किष्टो लायक बुंडू थानेदार पंकज भूषण से एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया तो उन्होंने एफआइआर लेने से साफ इनकार कर दिया. किष्टो लायक के जमीन का खाता संख्या 1346 और प्लाट संख्या 2450 व 2451 है. यह मामला फिलहाल हाई कोर्ट में लंबित है. हाई कोर्ट में मामला रहने के बावजूद जमीन माफिया ने जबरन रूप से जमीन कब्जा कर अपना काम कर रहा है और बुंडू थानेदार इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं.
इस मामले को लेकर बुंडू डीएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. बुंडू थानेदार को इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा गया है और उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। बुंडू डीएसपी ने कहा कि बुंडू थानेदार को एफआईआर दर्ज करना चाहिए और मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना चाहिए. वहीं इस मामले को लेकर जब बुंडू थानेदार पंकज भूषण से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया. वहीं इस मामले को लेकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि यदि इस प्रकार की कोई भी मामला थाने में आता है तो थानेदार को संज्ञान में लेना चाहिए और उचित कार्यवाही करना चाहिए.