Saturday, Jul 27 2024 | Time 10:19 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
क्राइम


एसएसपी के आदेश को भी नहीं मानते बुंडू थानेदार, आला अधिकारियों ने कार्रवाई करने का दिया आदेश

एसएसपी के आदेश को भी नहीं मानते बुंडू थानेदार, आला अधिकारियों ने कार्रवाई करने का दिया आदेश
अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत

बुंडू/रांची: राजधानी रांची में बीते दिनों कई हत्याकांड जमीन मामले को लेकर हुआ है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने खुद सभी थाना प्रभारियों से जमीन माफियाओं को चिन्हित कर और विवादित जमीन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. हालांकि बुंडू थानेदार पर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश का कोई भी असर नहीं है.

 

 जमीन का मामला थाने में पहुंचने के बाद भी थानेदार मामले को सुनने को तैयार नहीं है. ताजा मामला बुंडू थाना इलाके की है, जहां पर जमीन विवाद को लेकर किष्टो लायक बुंडू थाना में अपनी फरियाद को लेकर गए थे. उसके बावजूद बुंडू थानेदार पंकज भूषण सुनने को तैयार नहीं थे. किष्टो लायक पुरुलिया में रहते हैं और उनका जमीन पर अवैध रूप से जमीन माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. जमीन माफिया जेसीबी से कम कर रहा है. इस मामले को लेकर जब किष्टो लायक बुंडू थानेदार पंकज भूषण से एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया तो उन्होंने एफआइआर लेने से साफ इनकार कर दिया. किष्टो लायक के जमीन का खाता संख्या 1346 और प्लाट संख्या 2450 व 2451 है. यह मामला फिलहाल हाई कोर्ट में लंबित है. हाई कोर्ट में मामला रहने के बावजूद जमीन माफिया ने जबरन रूप से जमीन कब्जा कर अपना काम कर रहा है और बुंडू थानेदार इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं.

 


 

इस मामले को लेकर बुंडू डीएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. बुंडू थानेदार को इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा गया है और उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। बुंडू डीएसपी ने कहा कि बुंडू थानेदार को एफआईआर दर्ज करना चाहिए और मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना चाहिए. वहीं इस मामले को लेकर जब बुंडू थानेदार पंकज भूषण से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया. वहीं इस मामले को लेकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि यदि इस प्रकार की कोई भी मामला थाने में आता है तो थानेदार को संज्ञान में लेना चाहिए और उचित कार्यवाही करना चाहिए.

 

अधिक खबरें
रांची में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 10:45 AM

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इमली चौक के पास के रहने वाले सत्यजीत सरकार ने अपने ही पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया.

मालकिन को बचाने के लिए कुत्ते हो गए लहुलुहान, चाकू से सहे वार, पेश की वफादारी की मिशाल
जुलाई 25, 2024 | 25 Jul 2024 | 7:00 PM

मां और बेटी को बचाने के लिए दो पालतू कुत्ते हमलावरों पर टूट पड़े. महलावरों ने कुत्ते के उपर चाकू से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया फिर भी वो अपने मालिक के प्रति वफादारी का पहचान दिया. अधमरा कुत्ते को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ये घटना मंगलवार की खोड़ा कॉलनी की है,

ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत फर्जी आरपीएफ पर केस हुआ दर्ज
जुलाई 25, 2024 | 25 Jul 2024 | 10:26 AM

गलवार की रात में एक व्यक्ति जिसने खुद को आरपीएफ हटिया का स्टाफ बताया और रांची के अनारक्षित बुकिंग काउंटर के अंदर प्रवेश किया और टिकट की मांग की, जहां तीन महिला कर्मचारी ड्यूटी पर थीं और अनारक्षित बुकिंग काउंटर के केबिन का गेट खुला था. चूंकि काउंटर के बाहर भीड़ थी, उसने ड्यूटी पर मौजूद महिला कर्मचारियों का ध्यान भटका दिया और स्थिति का फायदा उठाकर बुकिंग काउंटर से 29,000 रुपये चुरा लिए और भाग गया.

रांची में बाल सुधार गृह से दीवार फांदकर फरार हुए 3 बच्चे, दो पकड़ाए
जुलाई 24, 2024 | 24 Jul 2024 | 1:11 PM

राजधानी रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह से 3 बच्चे फरार हो गए है. जानकारी के अनुसार बच्चे दीवार फांदकर फरार हुए है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस और बाल सुधार गृह के नोडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे है.

DIG की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जमादार राहुल कुमार सिंह पर बनाया जा रहा था मानसिक दबाव
जुलाई 24, 2024 | 24 Jul 2024 | 10:42 AM

रामगढ़ जिला के ट्रैफिक जमादार राहुल कुमार सिंह की संदेहास्पद मौत मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है आपको बता दें, हजारीबाग के डीआईजी सुनील भास्कर की जांच में यह बात सामने आई है कि राहुल कुमार सिंह पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा था.