अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: पांच परगना क्षेत्र के एकमात्र सरकारी कॉलेज पीपीके कॉलेज, बुंडू में स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर-1 के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य जारी है. विश्वविद्यालय ने पूर्व में 4 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने का निर्देश दिया था, जिसके बाद विलंब शुल्क लागू होने वाला था.
मामले को लेकर छात्र नेता सुरेन्द्र लोहारा कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य डॉ.विनीता कुमारी से छात्रों से विलंब शुल्क न लेने का अनुरोध किया. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राचार्य ने विश्वविद्यालय से संपर्क साधा, जिसके फलस्वरूप परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 21 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया गया, और यह सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के होगी.
प्राचार्य डॉ. विनीता कुमारी ने बताया कि छात्रों की मांग पर समयावधि समाप्त होने से पूर्व ही विश्वविद्यालय से तिथि विस्तार का आग्रह कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 80 प्रतिशत छात्रों का फॉर्म भरवाया जा चुका है, और शेष विद्यार्थियों का भी 21 जुलाई से पहले परीक्षा फॉर्म भरवा लिया जाएगा.
प्राचार्य ने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत आधार सीडिंग के कारण कुछ छात्रों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन महाविद्यालय का समस्त स्टाफ विद्यार्थियों की सहायता में लगातार लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: सावधान...! गूगल पे का अधिकारी बनकर किया कॉल, ली जानकारी, खाते से उड़ाए 14 हजार