क्राइमPosted at: जुलाई 27, 2024 बिल्डर का सरेआम गुंडागर्दी, नाबालिग महिला को थप्पड़ मारा फिर छत से नीचे फेंक दिया, दर्द से कराहते रही महिला

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली से गुंडागर्दी का एक अनोखा दृश्य सामने आया है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. बौखलाया बिल्डर ने एक महिला को छत से ही नीचे फेंक दिया. यह घटना दिल्ली के अमन विहार इलाके की है. आरोपी को पेशे से डीलर बताया जा रहा है. जिसका नाम मोनू सक्सेना बताया जा रहा है. दोनों के बीच प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों घर के छत पर झगडा कर रहे थे. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने महिला को पहले थप्पड़ मारा फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया. लडकी सीधा सामने सड़क पर जा गिरी और दर्द से कराहने लगी. आसपास की कई महिलाएं वहां खड़ी थी पर किसी ने उसकी मदद को आगे नहीं आई. महिला ने जब पुलिस में जाने की बात कही तो वो कहने लगा कि जहां जाना है जाव. गाली गलौज भी करता नजर आया. झगड़ा के दोरान महिला कहती है कि तुम मेरे मकान पर कब्जा करेगी, इधर महिला कहती है तू कब्जे मेरे जमीन पर कब्जा करेगा. इसी बीच दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि बिल्डर ने महिला को छत से नीचे फेंक दिया. मौके पर ही एक शख्स ने घटना का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है.