न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना पुलिस की टीम ने चतरा-गया मुख्य पथ पर स्थित घंघरी गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के समीप से अवैध शराब की खेप लदे स्कॉर्पियो वाहन को किया बरामद,वाहन से 80 कार्टून मे बंद करीभ 2 हजार बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद,पुलिस की कार्रवाई को देख तस्कर हुए फरार. स्कॉर्पियो वाहन से जब्त शराब की खेप ड्राई स्टेट बिहार ले जाने की थी तैयारी.
यह भी पढ़े: अजरबैजान से लाया गया कुख्यात मयंक सिंह, 48 मामलों में 6 दिन की ATS रिमांड मंजूर