न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: रेलवे डीजल कॉलोनी के क्वार्टर DS/II-121/C में मंगलवार सुबह रेल कर्मी अमर कुमार राय का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही बालीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा. मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है.
सीनियर सेक्शन इंजीनियर थे मृतक-
सहकर्मियों ने बताया कि अमर कुमार राय बोकारो रेलवे टीआरएस (ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक) विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (SSE) के पद पर कार्यरत थे. वह अपने क्वार्टर में अकेले रहते थे. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
परिवार और प्रशासन की प्रतिक्रिया-
घटना की सूचना के बाद मृतक का भांजा हुगली से बोकारो के लिए रवाना हो चुका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुटी है.
सहकर्मियों में शोक-
रेलवे डीजल कॉलोनी में इस घटना से शोक की लहर है. सहकर्मियों का कहना है कि अमर कुमार राय शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी तरह की परेशानी की जानकारी नहीं थी. आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है.
पुलिस जांच जारी-
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. घटनास्थल से मिले सुराग और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले का खुलासा होगा. मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जाएगी. रेलवे प्रशासन और पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. आत्महत्या की वजह को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका उत्तर पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.