झारखंड » गुमलाPosted at: जुलाई 29, 2025 प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश कुमार ने राशन डीलरों के साथ की समीक्षा बैठक डीलरों को मिलाकर दिशा निर्देश

पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश कुमार ने राशन डीलरों के साथ बैठक किया बैठक में बीडीओ ने दो दिनों में पेंडिंग पड़े ई केवाईसी को 100% पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही राशन कार्ड धारी जिनकी मृत्यु हो चुकी है, या 6 महीने से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं वैसे राशन कार्डों को निरस्त करने हेतु सूचित करने की बात कही. जो कार्डधारी इनकम टैक्स भरते है या वह सक्षम है वैसे कार्डधारी का भी कार्ड निरस्त करने हेतु अग्रसारित करने की बात कही. ताकि योग लाभुकों का चयन किया जा सके और उन्हें सरकार की उक्त र योजना का लाभ दिलाया जा सके एनएफसी अंतर्गत अगस्त 2025 का खदान उठाव कर वितरण करने, जुलाई 2025 का ग्रीन कार्ड का राशन का वितरण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बीडीओ ने समय पर राशन उठाने और वितरण का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि राशन वितरण में किसी भी तरह की कोताही अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.वही इसके साथ आकस्मिक कोष अंतर्गत प्रस्ताव, वित्तीय वर्ष 2024 25 के द्वितीय छमाही धोती साड़ी योजना अंतर्गत प्रखंड में उपलब्ध कराए गए वस्त्रों की मात्रा एवं भंडारण की समीक्षा की गई. मौके पर कई राशन डीलर उपस्थित थे.