विकाश पांडेय/न्यूज़11 भारत
सतगावां/डेस्क: सतगावां प्रखण्ड के नासरगंज स्थित ब्लॉक मैदान में बुधवार को प्रखण्ड स्तरीय खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं अंडर 14,17,19 बालक एवं बालिका खोखो,कब्बडी, फुटबॉल,हॉकी,दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद,भाला फेंक,गोला फेंक,चक्का फेंक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी विजय गुप्ता, डॉक्टर प्रियांशु,प्रखण्ड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक उपाध्याय,बीपीएम मनोज राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
सभी खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय लाने वाले को बीडीओ सौरभ कुमार के द्वारा मेडल,प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया.वहीं मुख्य अतिथि बीडीओ सौरभ कुमार ने कहा कि खेल हमारा मनोरंजन एवं व्यायम का अभिन्न अंग है.इसी तरह से जीते और जिला और राज्य लेवल से जीते अपना और पूरे प्रखण्ड का नाम रौशन करे. मौके पर बीआरपी शहजाद आलम,विरेंद्र प्रसाद यादव,सीआरपी संतोष कुमार,राजेंद्र प्रसाद आरटी उमेश कुमार यादव,सुजीत कुमार,बजरंगी सिंह,ऑपरेटर कन्हैया कुमार,अविनाश कुमार, अनुसेवक विनोद कुमार,जवाहर प्रसाद अकेला शिक्षक प्रणव मुरारी,मोहम्द अलाउद्दीन,अमित बास्के,शाहीद सलीम,धनंजय कुमार सिन्हा,अनिरुद्ध प्रसाद, संजय कुमार दीक्षित,मुकेश मार्शल,दिनेश कुमार चौधरी, नीमा कुमारी,शबनम आरसी, कविता कुमारी,मंजू कुमारी आदि सैकड़ों दर्शक व अन्य लोग मौजूद थे..