Thursday, May 1 2025 | Time 06:23 Hrs(IST)
झारखंड


BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, राज्य की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार को किया आगाह

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, राज्य की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार को किया आगाह

न्यूज़ 11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार को आगाह किया है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि इलाज के अभाव में कई आदिम जनजाति समुदाय के लोगों की आए दिन हो रही मृत्यु. उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने साहिबगंज एवं दुमका की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिम जनजाति की जनसंख्या ऐसे ही कम हो रही है. 

 


 

क्या लिखा है पूरे पत्र में 

मुख्यमंत्री जी, विषय - झारखण्ड में ईलाज के अभाव में आए दिन विलुप्त हो रहे आदिम जनजाति  समाज के लोगों की हो रही मृत्यु के संदर्भ में. आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ का हाल दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है. आए दिन आदिवासी ख़ासकर विलुप्त हो रहे आदिम जनजाति समाज के भाई-बहनों की मृत्यु ईलाज के अभाव में हो रही है लेकिन प्रशासन जिम्मेदारी लेने के बजाय एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहा है.

 

हालिया घटना साहिबगंज सदर अस्पताल की है जहाँ सिमरिया गांव निवासी आदिम जनजाति पहाड़िया मथियम मालतो की छह साल की बेटी गोमदी पहाड़िन जो डेंगू से पीड़ित थी, ईलाज के अभाव में अपनी जान गंवा दी. पिता डॉक्टरों की तलाश में इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक भागते रहे, परन्तु कहीं भी डॉक्टर नहीं मिले, जिसके कारण पिता की गोद में ही बच्ची ने अपना दम तोड दिया. यह सिर्फ एक घटना नहीं है, ऐसी ही दूसरी घटना दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखण्ड के कुंडा पहाड़ी गांव में हुई जहाँ विलुप्तप्राय पहाड़िया जनजाति की 19 वर्षीय गर्भवती महिला प्रिंसिका महारानी की समय पर एंबुलेंस और ईलाज न मिल पाने के कारण जान चली गई. तीसरी घटना जामताड़ा जिले के करमाटांड प्रखण्ड के नेंगराटांड गांव की है जहाँ अज्ञात बीमारी से पिछले 22 दिनों के अंदर आदिम जनजाति (पहाड़िया) परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई है. अभी भी 10 से अधिक लोग अलग अलग बीमारी से ग्रसित हैं. झारखण्ड में समय पर ईलाज न हो पाने के कारण आए दिन प्रदेशवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. झारखण्ड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लूट-खसोट में लिप्त है और पैसे लेकर डॉक्टरों को मनचाहा पोस्टिंग देकर स्वास्थ्य सेवाएँ को प्रभावित कर रही है. दूर-दराज के स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टरों का पदस्थापन नहीं रहने के कारण मरीज ईलाज नहीं करा पा रहे हैं.

 

अतः आपसे अनुरोध है कि उपर्युक्त घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एक उच्च स्तरीय जाँच कमेटी का गठन कर मौत के रहस्यों को सार्वजनिक करें तथा संलिप्त व्यक्ति/संस्था/ डॉक्टरों/अस्पतालों पर कड़ी करवाई करें साथ ही साथ झारखण्ड के सभी लोगों के लिए ईलाज के पुख्ता इंतजाम कराने हेतु समुचित कार्रवाई करेंगे. 

 


 


 

 
अधिक खबरें
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का किया स्वागत
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 8:55 PM

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का स्वागत किया है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हे लिखा, "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. केन्द्र की मोदी सरकार ने आज सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का निर्णय वास्तव में सामाजिक समानता और हर वर्ग के अधिकारों के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कांग्रेस ने कई दशकों तक सत्ता में रहते हुए जिस पिछड़े/ वंचित समाज को अधिकारों से दूर रखने का षड्यंत्र किया, उनके समावेशन एवं सशक्तिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है."

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च संस्थान में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की बैठक
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:48 PM

कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद दौरा के अंतिम दिन मोटे अनाज की देश भर में बढ़ती मांग और खोज को लेकर अधिकारियों संग बैठक की . हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिल्लेट्स रिसर्च संस्थान में मोटे अनाज पर किए जा रहे अनुसंधान से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की काफी प्रभावित नजर आई . वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिल्लेट्स रिसर्च संस्थान बाजार की मांग के अनुरूप हर तरह के खाद्य पदार्थ को तैयार करने में जुटी है

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का किया स्वागत
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:14 AM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार द्वारा आज कैबिनेट में पूरे भारत में जातिगत जनगणना करवाने का निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने इस फैसले को सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने कहा, "अब वोटबैंक की नहीं, वास्तविक सामाजिक न्याय की बात होगी. दशकों से इस मुद्दे को कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने जातिगत जनगणना का इस्तेमाल केवल चुनावी हथियार की तरह करते आए हैं. अब जातिगत जनगणना समय की मांग बन चुकी है. समय आ गया है कि टुकड़ों में कराई जा रही राज्य स्तरीय, असंगत और अपारदर्शी गणनाओं को छोड़ा जाए और पूरे देश के लिए एक समान, विश्वसनीय व तथ्य-आधारित जातिगत जनगणना को अपनाया जाए. सही मायनों में सामाजिक न्याय की ओर कदम बढ़ाते हुए जातिगत जनगणना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार."

पंडरा ओपी इलाके स्थित आईटीआई मैदान में गरीबों के अनाज पर डाला जा रहा डाका, पुलिस ने दो गाड़ियों को किया जब्त
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:03 PM

राजधानी रांची में गरीबों के अनाज पर डाका डालने का मामला सामने आया है. पंडरा ओपी इलाके स्थित आईटीआई मैदान के समीप से यह खेल चल रहा था. इस मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और दो गाड़ियों को जब्त कर लिया. दरसल जन वितरण प्रणाली का नाम लेकर जा रही गाड़ी से अनाज की चोरी हो रही थी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोर्ट में बंद आरोपी पिंकी बसु मुखर्जी की जमानत याचिका को PMLA की विशेष कोर्ट ने किया खारिज
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 6:55 PM

बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद आरोपी पिंकी बसु मुखर्जी को पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है.