न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जफरीन महजबी ने किया. संगोष्ठी में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था ऐसे युवाओं की पहचान करना जिन्होंने स्टार्टअप के माध्यम से न केवल खुद को स्थापित किया बल्कि दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किए. ऐसे चयनित युवाओं को दिल्ली में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर नेताओं ने डॉ. कलाम की जीवनी और उनके प्रेरणादायक योगदानों पर प्रकाश डाला. बाबूलाल मरांडी और अन्य वक्ताओं ने कहा कि डॉ. कलाम ने अपने वैज्ञानिक और नैतिक मूल्यों से भारत को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाया. उन्हें 'मिसाइल मैन' के रूप में जाना जाता है और उनकी सोच आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है. कार्यक्रम में सभी ने एकमत से कहा कि डॉ. कलाम के पदचिह्नों पर चलने की आज पहले से कहीं ज्यादा आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- रिश्वत लेने के आरोप में ट्रायल फेस कर रहे PWD के क्लार्क वीरेंद्र कुमार शुक्ल साक्ष्य के अभाव में बरी