Saturday, Sep 21 2024 | Time 07:52 Hrs(IST)
 logo img
  • जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले मेदिनीनगर में छापेमारी, बिहार के व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद
  • कश्मीर के बडगाम में BSF जवानों की बस गिरी खाई में, 4 की मौत, 28 घायल
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • 2 लाख रूपए देकर फर्जी आईपीएस बनने चला था युवक, ऐसे हुआ गिरफ्तार, मामा से लिया था कर्ज
  • Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित
झारखंड


कदमा के शास्त्रीनगर में हुए हिंसा मामले में बीजेपी नेता अभय सिंह की जमानत याचिका खारिज

9 अप्रैल को दो समुदायों के बीच दंगा शुरु हो गया था
कदमा के शास्त्रीनगर में हुए हिंसा मामले में बीजेपी नेता अभय सिंह की जमानत याचिका खारिज

न्यूज11 भारत


रांचीः बीजेपी नेता अभय सिंह की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. मालूम हो कि जमशेदपुर के कदमा के शास्त्रीनगर में हुए हिंसा मामले में बीजेपी नेता अभय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे2 कोर्ट में आभास वर्मा की अदालत ने जमानत याचिका खारिज की है. इस मामले में सुनवाई होने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था. बतातें चलें कि इसी मामले में पिछले दिनों आरोपी अधिवक्ता को जमानत मिल चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अभय सिंह आगे क्या रास्ता अपनाते हैं.


 


ये भी पढ़ें - 8 दिनों के रिमांड पर लिया गया PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप, NIA करेगी पूछताछ


 


जानिए आखिर क्या था मामला


गौरतलब है कि 9 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर दंगा शुरु हो गया था. दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी शुरु हो गई थी, इसी पत्थरबाजी और हंगामे के बीच किसी युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गयी और देखते ही देखते पूरा शास्त्रीनगर में दंगा शुरु हो गया. इस दंगे के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव के हालात पैदा हो गए थे. इस दंगे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पर दंगाईयों ने पुलिस पर भी पथराव करना शुरु कर दिया. इस पत्थरबाजी में एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस पर पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. लेकिन असामाजिक तत्वों ने छह दुकानें और दो बाइक जला दी, जबकि एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस दंगे के बाद पुलिस ने इस मामले में सैकड़ों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिनमें अभय सिंह समेत कई भाजपा नेता शामिल थे. इस घटना के बाद अभय सिंह की गिरफ्तारी का भाजपा की ओर से लगातार कड़ा विरोध किया जाता रहा है.


 
अधिक खबरें
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 7:12 AM

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को तीन प्रमुख कमिटी का गठन किया गया. प्रदेश चुनाव समिति, घोषणा पत्र समिति और कैंपेन कमिटी का गठन हुआ.

Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 6:29 AM

झारखंड में लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण झारखंड के रांची, गुमला, हजारीबाग, बोकारो और पलामू जैसे जिलों में भारी बारिश हो रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है, जिनकी गति 40-70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती हैं.

विधानसभा चुनाव को लेकर BJP रेस, प्रदेश स्तरीय संयोजकों की हुई नियुक्ति
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 8:19 AM

जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसको लेकर बीजेपी रेस है. राज्य में लगातार पार्टी के वरिष्ट नेता का आगमन हो रहा है. हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री झारखंड दौरे पर पहुंचे थे. भाजपा अपने संगठन को भी मजबूती प्रदान करने में जुटी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश स्तरीय संयोजकों की संगठनात्मक नियुक्ति की है.

इस्लाम नगर के लोगों ने दी आंदोलन को चेतावनी, लाभुकों को शिफ्ट नहीं किया तो तोड़ेंगे ताला
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 7:31 AM

रांची में नवनिर्मित इस्लाम नगर के लाभुकों को शिफ्ट कराने की मांग को लेकर इस्लाम नगर के लोगों ने आंदोलन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर नवनिर्मित इस्लाम नगर के लाभुकों शिफ्ट नहीं किया गया तो लाभुक खुद ताला तोड़ के शिफ्ट कर जाएंगे. साथ ही जरूर पड़ने पर नगर निगम के खिलाफ उग्रवाद आंदोलन किया जाएगा.

21 और 22 सितंबर को 823 केन्द्रों पर होगी JSSC-CGL की परीक्षा, आयोग ने जारी किए दिशा निर्देश
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 8:04 AM

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 21 और 22 सितंबर को राज्य के कुल 823 केन्द्रों पर होना निर्धारित है. ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय, झारखण्ड के द्वारा निष्पक्ष, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु समीक्षा बैठक कर सभी जिलों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये. उन्हीं निर्देशों के अनुपालन हेतु महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड द्वारा सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, प्रक्षेत्रिय पुलिस उप–महानिरीक्षक एवं जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं.