Monday, May 12 2025 | Time 10:10 Hrs(IST)
  • देशभर में मौसम का बड़ा उलटफेर! कहीं बारिश तो कहीं लू का कहर, जानिए इन राज्यों का वेदर अपडेट
  • बस से गिरकर खलासी गंभीर, छोटानागरा थाना क्षेत्र की घटना
  • सरायकेला बाजार में लगी आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख
  • पाकिस्तान के DGMO से आज फिर होगी बातचीत, अब सीजफायर का उल्लंघन किया तो तगड़ा जवाब देंगे- भारतीय सेना ने दी चेतावनी
  • तिब्बत में आधी रात कांपी धरती, 5 7 तीव्रता के भूकंप से यूपी-बिहार तक हिली जमीन
  • छत्तीसगढ़: रायपुर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, ट्रक-ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर, 13 लोगों की मौत
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट
  • Buddha Purnima 2025: आज स्नान, दान और पूजन से मिलेगा पुण्य और आरोग्यता, जानिए शुभ मुहूर्त, उपाय और महत्व
झारखंड


भाजपा की मांग, झारखंड की जेलों में केंद्र की सिफारिशों के तहत निदेशालय प्रणाली हो लागू: अजय साह

भाजपा की मांग, झारखंड की जेलों में केंद्र की सिफारिशों के तहत निदेशालय प्रणाली हो लागू: अजय साह

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड सरकार द्वारा पारित झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवाएँ विधेयक 2025 पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था का एक प्रमुख कारण अप्रभावी जेल प्रणाली है. वर्तमान जेल व्यवस्था अपराधियों के मन में कोई भय उत्पन्न नहीं करती, जिससे अपराध पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया है. जब तक अपराधियों को जेल जाने का डर नहीं होगा, तब तक अपराधों पर अंकुश नहीं लग सकता.

 

अजय साह ने कहा  कि झारखंड में पुलिस, होमगार्ड और जेल विभाग तीनों गृह विभाग के अंतर्गत आते हैं. पुलिस और होमगार्ड में निदेशालय (डायरेक्टरेट) प्रणाली लागू है, लेकिन जेल प्रशासन अभी भी ब्रिटिश कालीन निरीक्षणालय (इंस्पेक्टिरेट) प्रणाली पर आधारित है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुलिस आयोग (1980) की सिफारिशों के बाद लगभग सभी राज्यों ने पुलिस प्रशासन को निरीक्षणालय से निदेशालय में बदला, लेकिन झारखंड की जेल प्रणाली अब भी औपनिवेशिक व्यवस्था के अधीन चल रही है.

 

साह ने भारत सरकार द्वारा जारी मॉडल जेल एवं सुधारात्मक सेवा अधिनियम, 2023 और मॉडल जेल मैनुअल, 2016 का हवाला देते हुए कहा कि इन दस्तावेजों में जेल प्रशासन को प्रभावी बनाने के लिए निरीक्षणालय प्रणाली को समाप्त कर निदेशालय प्रणाली अपनाने की सिफारिश की गई है. उन्होंने कहा कि यदि निदेशालय प्रणाली लागू की जाती है, तो जेलों की सुरक्षा और प्रशासनिक दक्षता में व्यापक सुधार होगा.

 

भाजपा प्रवक्ता ने 1983 में गठित जस्टिस ए. एन. मुल्ला समिति का जिक्र करते हुए कहा कि इस समिति ने जेल प्रशासन में DG (डायरेक्टर जनरल) स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की सिफारिश की थी, लेकिन झारखंड सरकार ने इस सिफारिश को नजरअंदाज कर दिया. साह ने यह भी बताया कि जब राष्ट्रीय स्तर पर जेल प्रशासन से जुड़े कार्यक्रम होते हैं, तो अन्य राज्यों से DG स्तर के अधिकारी भाग लेते हैं, जबकि झारखंड से केवल IG स्तर के अधिकारी जाते हैं. इससे झारखंड की स्थिति कमजोर और दोयम दर्जे की प्रतीत होती है, जो राज्य के लिए अपमानजनक है. अजय साह ने झारखंड सरकार से जेल प्रशासन में निदेशालय प्रणाली लागू करने और राष्ट्रीय स्तर की सिफारिशों को अपनाने की अपील की, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके.

 


 


 


 

 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट
मई 12, 2025 | 12 May 2025 | 7:42 AM

झारखंड में आज फिर से मौसम बदल सकता है. तीखी धूप के बीच राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.

गोलगो पंचायत के भंवरडीह गांव में 28 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 10:38 PM

गोलगो पंचायत के भंवरडीह गांव निवासी खागो वर्मा की 28 वर्षीय पत्नी सीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मायके वालों ने दामाद व उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शाम के करीब 07.15 बजे उन्हें इस मामले की सूचना मिली. फिलहाल शव को कब्जे में पुलिस ने ले लिया है और पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है. वहीं मृतक के पति को हिरासत में लेकर पुलिस जांच और पूछताछ कर रही है.

बजरंग दल बुंडू द्वारा “चित्रकारी : सपनों का कैनवास” प्रतियोगिता आयोजित, स्थानीय कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 9:20 PM

बजरंग दल, बुंडू के सभागार में आज “चित्रकारी : सपनों का कैनवास” विषय पर एक आकर्षक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र की सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा के प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध चित्रकार मनीष कुमार महतो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

निर्लज्जता की हद पार कर दी हेमंत सरकार ने: बाबूलाल मरांडी
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 8:10 PM

नेता प्रतिपक्ष और भाजजप प्ररदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि निर्लज्जता की भी एक हद होती है, पर Hemant Soren सरकार ने तो उसे भी पार कर दिया है. झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहाँ बीते दस दिनों से डीजीपी का पद खाली है और जो ‘डीजीपी’ जैसे काम कर भी रहा है, वो बिना वेतन के सेवा दे रहा है! वाह मुख्यमंत्री जी, ये तो नया भारत निर्माण है — ‘बिना वेतन, बिना संवैधानिक वैधता, सिर्फ भ्रष्टाचार के दम पर प्रशासन’!

हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज के पास जमीन विवाद मामले की जांच करने पहुंची NCST सदस्य आशा लकड़ा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 6:32 PM

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर आदिवासी जमीन को कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में की गई. शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग रेस हुआ और आयोग की सदस्या आशा लकड़ा जांच के लिए मौके पर पहुंची. मौके पर हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सहित कोतवाली डीएसपी भी मौजूद हैं.