आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः- राज्य सरकार के द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी है और एक रूपए टोकन मनी देकर किसान बीमा योजना में अपना निबंधन करा सकते हैं. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सभी लोग अच्छादित हो, इसको लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उपायुक्त ने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत व गांवों में जाकर योजना के बारे में किसानों को जागरूक करने का कार्य करेगी.
31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं किसान: उपायुक्त
उपायुक्त ने बताया कि जिले के वैसे पैक्स जहां सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के मौजूद हैं, वहां से किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से भी योजना के लिए आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है. किसान चाहें तो खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उपायुक्त ने बताया कि खरीफ के लिए दो फसलों को इस बीमा योजना के दायरे में रखा गया है. अगहनी धान और भदई मक्के की खेती करने वाले किसान योजना का लाभ ले सकते हैं.
किसानों के आवेदन करने के लिए देने होंगे कागजात
किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, जमीन के कागजात, बंटाई की स्थिति में बंटाई प्रमाण-पत्र (नोटराईज्ड), फसल बुवाई प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित), मोबाइल नंबर देने होंगे.