न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिला मुख्यालय के कल्याणपुर में नवनिर्मित समाहरणालय भवन के ठीक सामने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क का निर्माण किया गया है. लगभग छह एकड़ एरिया में 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस पार्क में हेलीपैड के साथ-साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की सात फीट ऊंची आदम कद प्रतिमा स्थापित की गई है. इस पार्क में बेहतरीन फूल, पौधे, घास, टहलने, बैठने, बच्चों को खेलने, छोटा-मोटा कार्यक्रम करने, शौचालय आदि की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध है.
पार्क में जॉगिंग के लिए किनारे किनारे रबर मैट लगाया गया है. इसमें ओपन जिम, योगा शेड, प्ले इक्विपमेंट, कैफेटेरिया, दो अलग-अलग सेल्फी प्वाइंट, दो पहिया व चार पहिया वाहनों की अलग-अलग पार्किंग, ड्रिंकिंग वाटर शेड, टॉयलेट ब्लॉक, ओपन एयर थिएटर, निकास एवं प्रवेश द्वार, सर्व सुविधायुक्त भव्य एवं आकर्षक रिसेप्शन बिल्डिंग, फूल पौधों की सिंचाई की अत्यधिक व्यवस्था, ड्रेनेज, अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, फाउंटेन, हेलीपैड, बेंच एवं डस्टबिन आदि की बेहतर व्यवस्था है. इस पार्क की खूबसूरती एवं इसमें उपलब्ध संसाधन गढ़वा की सुंदरता एवं विकास में चार चांद लगा रहे है.