न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया हैं. राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर अब मतदान एक घंटे कम चलेगा. इन सीटों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी. जानकारी के अनुसार, सिमरी बख्तियारपुर के 410 बूथ, महिषी के 361 बूथ, तारापुर के 412 बूथ, मुंगेर के 404 बूथ, जमालपुर के 492 बूथ और सूर्यगढ़ा के 56 बूथों पर यह निर्णय लागू होगा. बता दें कि, पहले चरण की बाकी 115 विधानसभा सीटों के 43,206 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय पहले की तरह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.
यह भी पढ़े: तकनीकी जगत की बड़ी खबर: सभी भारतीयों के लिए ChatGPT GO मुफ्त, एक साल तक AI का 'प्रीमियम' अनुभव