गौरव पाल/ न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत बांकदह गांव के शांकसाई टोला के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन कांग्रेस प्रदेश कमिटी डेलीगेट तापस महापात्र के नेतृत्व में सौंपा गया.ग्रामीणों ने बताया कि टोला की मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे दैनिक आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और आम ग्रामीणों को पैदल चलना भी दूभर हो जाता है.ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया ग्रामीणों ने बीडीओ से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है ताकि उन्हें राहत मिल सके. ग्रामीणों ने बीडीओ से अपील की कि वे स्वयं मौके पर आकर स्थिति का निरीक्षण करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
ज्ञापन पर बिरबल राणा, दिलीप कुमार राणा, राहुल राणा, दीपक राणा, अमृत किस्कू, दिलीप किस्कू, आकाश टुडू, सीमा मंडी, पूजा टुडू, विष्णु राणा सहित अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं,
यह भी पढ़ें: दर्दनाक सड़क हादसा: इंजीनियरिंग छात्र की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल