न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भारतीय निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. बता दें, आयोग ने झारखंड के गृह सचिव अरवा राजकमल सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है. इन 6 राज्यों में झारखंड के अलावे गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के नाम शामिल है.
गृह सचिव अरवा राजकमल को हटाने के निर्देश पर अधिसूचना जारी
चुनाव आयोग द्वारा झारखंड सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश के बाद झारखंड सरकार, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने राज्य के गृह सचिव अरवा राजकमल को उनके पद से हटा दिया है इसे लेकर विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
पश्चिम बंगाल के DGP भी हटाए गए
इसके साथ ही आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी के अलावे हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश दिया है. सभी राज्य सरकारों को चुनाव आयोग ने निर्देश भी दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन सभी अधिकारियों का तबादला कर दें, जो अबतक तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं या फिर अपने गृह जिलों में पदस्थापित हैं. बता दें, चुनाव आयोग (ईसीआई) ने यह निर्णय निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनावों के सिद्धांतों को बनाए रखने की दिशा में लिया है.