प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाका करोंदाजोर पंचायत के लौंडरा गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉलर सुमति कुमारी के घर सोमवार को भरनो सीओ अविनाश कुजूर और बीससूत्री अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा पहुंचे. सीओ ने सुमति कुमारी के पिता फिरू उरांव से मिलकर उनके घर और गांव की समस्या सुनी, फिरु उरांव की मांग पर सीओ ने उनके घर के पास स्थित खराब पड़े सोलर आधारित जलमीनार को बनवाने, उनका शौचालय निर्माण कराने, आयुष्मान कार्ड बनवाने की पहल की. साथ ही ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए उनके घर के नुकसान का मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू किया गया. सीओ अविनाश कुजूर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉलर सुमति कुमारी ने अपने खेल प्रतिभा के माध्यम से क्षेत्र के साथ साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हम सबों को गौरवान्वित किया है. उसके परिवारजनो को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. उनके पिता का राशन कार्ड है, पीएम आवास भी मिला है, कुछ सरकारी योजनाएं नहीं मिली थी जिसे दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे.