न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (मणिपाल हॉस्पिटल्स नेटवर्क का एक हिस्सा) ने राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर पूरे जोश और आत्मीयता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें चिकित्सा जगत के अपने निःस्वार्थ सेवा देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया.
दिन की शुरुआत डॉक्टरों के लिए रेड-कारपेट स्वागत से हुई, जिसके बाद उन्हें लाल गुलाब और अस्पताल स्टाफ द्वारा बनाए गए विशेष कैरिकेचर (कार्टून चित्र) भेंट किए गए — जो उनकी विशिष्टता और अडिग समर्पण का प्रतीक थे. इस अवसर पर डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा किए और अपने पेशे की यात्रा, चुनौतियाँ और जीवन को सहेजने के विश्वास की भावुक कहानियाँ सुनाईं.
इस अवसर पर डॉ. विजय मिश्रा, मेडिकल डायरेक्टर, भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मणिपाल हॉस्पिटल्स ग्रुप ने कहा, “डॉक्टर केवल रोगों के उपचारकर्ता नहीं होते, बल्कि वे प्रत्येक मरीज के लिए आशा और संबल के स्तंभ होते हैं. आज हम उनके पेशे का ही नहीं, बल्कि उनकी हिम्मत, धैर्य और करुणा का भी उत्सव मना रहे हैं.”