न्यूज़11 भारत
बेरमो /डेस्क: सीसीएल कथारा वाशरी के कोयला स्टाक 11A में आग लग गई. अब चिंता का विषय बना हुआ है जिस तरह से सीसीएल प्रबंधन आग को बुझाने में गंभीरता नहीं दिखाई रही वैसे स्थिति परिस्थिति बयां कर रही है कि कोयला स्टॉक में लगी आग से कोयला कही राख में तब्दील ना हो जाए. तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं. जिस तरह से आग की लपटें देख रही है वह ख़तरे की घंटी है. अब सवाल उठता है आखिर सीसीएल प्रबंधन क्यों उक्त मामले में गंभीर नहीं दिख रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो इस कोयला को स्टॉक को य़दि तेज़ गति से कोयले को डिस्पेच किया जाता है. ये तस्वीरें देखने को नहीं मिलती है. बताया जा रहा है ये कोयला स्टॉक है और इसे हीटिंग जोन कहा जाता है. और कोयला स्टॉक में लगी आग राजस्व को काफी छती पहुंचा सकतीं हैं.
विडम्बना यह देखने को मिल रहा है कि सीसीएल की कार्पोरेट गीत जिसे नित्य दिन लोग कार्य से पूर्व कार्य स्थल पर संयुक्त रूप से गाते व सुनते हैं जिसमें एक पंक्ति यह भी कि अंधेरे से खोज लाते हैं उजाले खुशियों की हम है कोल इंडिया।यदि इस एक लाईन को गम्भीरता से प्रबंधन समझ लें तो ये तस्वीरें देखने को नहीं मिलती.