अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: भारत सरकार के निर्देशानुसार, रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल, फुसरो में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिनका उद्देश्य छात्रों और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम की शुरुआत में वर्ग नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों, विद्यालय के निदेशक, प्राचार्या, उपप्राचार्य, और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वच्छता की शपथ ली. उन्होंने विद्यालय, घर, आस-पड़ोस, और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया.
इसके बाद, विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर फुसरो रेलवे स्टेशन परिसर में श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की और स्वच्छता के महत्व को समझाया. साथ ही, पौष्टिक आहार खाने और जंक फूड से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए भी जागरूकता फैलाई गई. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों ने सार्वजनिक स्थानों पर मानव श्रृंखला बनाई. इसके साथ ही, विद्यालय परिसर में निबंध लेखन, चित्रकला, क्विज, और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
इस मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य गुरुचरण महतो, आनंद किशोर, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, रुबी रानी सरकार, सुदीपा ज्योति, अजय रजवार, ओम प्रकाश महतो, रवीन्द्र प्रसाद महतो, शिल्पा कुमारी, ज्योति सिन्हा, नीलू सिंह, सरस्वती सिंह सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति छात्रों और समाज को जागरूक करना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया.