नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
बसिया/डेस्क: गुमला के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंथा गाँव मे देसी कट्टा मिनी फैक्ट्री का निर्माण का कार्य किया जा रहा था और हाथयार खरीद बिक्री की जा रही थीं. बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बसिया के पंथा गाँव निवासी राजेंद्र लोहरा उम्र 24 वर्ष पिता देवी लोहरा के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था जिसकी गुप्त सूचना थाना प्रभारी को मिला. इसके बाद एसडीपीओ नजीर अख्तर के द्वारा एक टीम के गठन की गई.
मंगलवार करीब 2:00 बजे गठित टीम छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उधभेदन क्या एवं एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया. बसिया पुलिस के द्वारा दो अधनिर्मित देसी कट्ठा एवं हथियार बनाने में प्रयुक्त कई मशीन और औजार जप्त कर लिए गया. कानूनी कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.