न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज 'पंचायत' के चौथे सीजन ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि कहानी को अब ज़रूरत से ज्यादा खींचा जा रहा है, फिर भी इसके किरदारों को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. खासकर फुलेरा गांव के सबसे चर्चित और 'विलेन जैसे लेकिन दिलचस्प' किरदार बनराकस यानी भूषण की फैन फॉलोइंग जबरदस्त हो गई है.
भूषण का किरदार निभा रहे दुर्गेश कुमार को दर्शक अब सिर-आंखों पर बिठा रहे हैं. चाहे उनका "विधायक जी" के साथ वायरल हुआ डांस हो या फिर चुनाव जीतकर प्रधान बनने का सीन, फैंस को भूषण के हर अंदाज में मजा आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुर्गेश कुमार ने 11 साल पहले भी एक बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की थी?

आलिया भट्ट संग पहले ही कर चुके हैं डांस
हाल ही में दुर्गेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दो क्लिप हैं. एक क्लिप ‘पंचायत सीजन 4’ के डांस की है, जहां भूषण विधायक जी के साथ झूमते नज़र आते हैं. वहीं दूसरी क्लिप में दुर्गेश को फिल्म ‘हाईवे’ के चर्चित गाने ‘पटाखा गुड्डी’ में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा के साथ देखा जा सकता है. हालांकि ये रोल छोटा था, लेकिन ये साबित करता है कि दुर्गेश लंबे समय से इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे हैं और अब जाकर उन्हें वो पहचान मिल रही है जिसके वो हकदार थे.
'पंचायत 5' में भूषण प्रधान! अब बखेड़ा तय है
अब जब पंचायत के अगले सीजन की बात हो रही है, तो दर्शकों को सबसे ज्यादा उत्सुकता इसी बात की है कि भूषण अब प्रधान बनेगा या प्रधानपति? सीजन 4 के अंत में चुनाव में जीत के संकेत ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सीजन में भूषण, क्रांति देवी, बिनोद और माधव मिलकर सचिव जी, विकास, प्रहलाद और पुराने प्रधान जी की टीम की नाक में दम कर देंगे.
भूषण: विलेन या असली हीरो?
दर्शकों की राय में भूषण अब विलेन नहीं बल्कि शो का असली हीरो बनकर उभरा है. उनका बिंदास और नाटकीय अंदाज, गांव की राजनीति में दखल और सबसे बड़ी बात – जनता से कनेक्ट करने का तरीका, उन्हें बाकी किरदारों से अलग बनाता है. अब सभी की निगाहें 'पंचायत सीजन 5' पर टिकी हैं, जहां भूषण का नया अवतार देखना दिलचस्प होगा. क्या वो प्रधान बनकर सिस्टम में बदलाव लाएंगे या फिर और बवाल खड़ा करेंगे – ये देखना बाकी है!
यह भी पढ़े: प्रखंडस्तरीय पंचायत समिति की बैठक से पूर्वी महाल पंचायत के समिति सदस्य ने किया वाकआउट