प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र में शनिवार को कुर्बानी का त्यौहार बकरीद धूमधाम तथा आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाया गया. बकरीद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. बरवाडीह के ईदगाह में शनिवार की सुबह 7:30 बजे जामा मस्जिद के मुफ्ती मौलाना रहमत साहब ने बकरीद की नमाज अदा करवाई. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लग कर बकरीद का मुबारकबाद दिया.
इस मौके पर झामुमो के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष अफजल अंसारी, अली हसन अंसारी फिरोज अहमद,इम्तियाज खान,साबिर अंसारी,मुन्ना खान,गुलाम असगर,गुलाम अनवर,सरवर, संटू, इसराफिल अंसारी, कलीम हुसैन, जाकिर हुसैन,रिजवान अहमद,अकरम,टिंकू खान,इमरान,रिंकू खान समेत मुस्लिम समुदाय के अनेक लोग उपस्थित थे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेश्मा रेखा मिंज थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार अंचलाधिकारी मनोज कुमार,सब इंस्पेक्टर राजन अधिकारी, एस एन ओझा एएसआई उपेन्द्र सिंह,पंचरत्न यादव समेत पुलिस बल के साथ उपस्थित थे.