न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर झारखंड में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. झारखंड BJP के सह चुनाव प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा भी काफी सक्रिय हैं और लगातार झारखंड का दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. पक्ष-विपक्ष के कई बड़े नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जिससे भारतीय राजनीति को फायदा होगा.
झारखंड सरकार ने असम में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये की राशि दी है. इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने CM हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर हिमंत बिश्व शर्मा ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren जी ने बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये की राशि देने की कृपा की है. असम के लोगों की ओर से मैं झारखंड के दयालु लोगों और मुख्यमंत्री की उदारता की तहे दिल से सराहना करता हूं.
इस ट्वीट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जोहार मुख्यमंत्री Himanta Biswa जी. आपदा की घड़ी में झारखण्ड देश के राज्यों के साथ हमेशा संवेदनशीलता के साथ खड़ा रहा है. मां कामाख्या से मैं विनती करता हूं कि असम वासी बाढ़ की इस विभीषिका से उबर कर जल्द सामान्य जीवन-यापन शुरू करेंगे.