मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क:- गिरिडीह के खंडोली स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ की गई पूजा अर्चना, बीते शुक्रवार को खंडोली पहाड़ के शिखर पर स्थित माता खण्डोश्वरी की पूजा की गई थी जहां पर दूधधारण के साथ शुरुआत की गई थी आज खंडोली गांव स्थित दुर्गा मंडप में बड़े ही धूमधाम से आषाढी पुजा की गई जहां पर करणपुरा, बारासोली, डोमापाहड़ी, ख़ुट्टाबांध, दनुवाडीह, भोजदाहा, हड़वाडीह, सिमराढाब सहित खंडोली गांव लोगों ने सामुहिक रूप से पुजा किया जहां पर सैकड़ो की संख्या में बकरे की बलि दी गई. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां टिकैती परंपराओं के साथ सैकड़ो वर्ष पूर्व से यहां पर पूजा होता आ रहा है इस पूजा का खास महत्व यह है कि इस पूजा होने के बाद ही इस गांव के लोग खेती, धानरोपनी की शुरुआत करते हैं और भगवान से अच्छी बारिश होने व अच्छी फसल होने की मन्नतें मांगते हैं इस दुर्गा मंडप में पुजा करते समय हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ती है इस भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की जाती है और भीड़ को कंट्रोल किया जाता है जहां पर स्थानीय लोगों,ग्रामीणों के सहयोग से यह पूजा सफल होता है इस पूजा के बाद लोग तेजी से खेती करने खेत में उतर जाते हैं.