खेलPosted at: अक्तूबर 08, 2021 WORLD WRESTLING CHAMPIONSHIP: अंशु मलिक ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी
कजाखस्तान की निलुफर रेमोवा को हराया

न्यूज11 भारत
आज यानी 8 अक्टूबर को भारत के लिए कुश्ती में एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योकि आज भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. मलिक ने 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है. अंशु मलिक ऐसा करनी वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने सेमीफाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी को 11-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. वहीं, अनुभवी पहलवान सरिता मोर को सेमीफाइनल में चार बार की चैंपियन बुल्गारिया पहलवान बिलयाना डुडोवा से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वो गुरुवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी.
अंशु का सफर
भारत की अंशु मलिक भी 57 किग्रा वर्ग में फाइनल में पहुंच गईं हैं. प्री-क्वार्टरफाइनल में अंशु ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान की निलुफर रेमोवा को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया. इसके बाद क्वार्टरफाइनल में अंशु ने मंगोलिया की देवाचिमेग एर्खेमबायर को 5-1 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल में उन्होंने यूक्रेन की खिलाड़ी को एकतरफा हराकर फाइनल में जगह बनाई. आपको बता दें कि अंशु ओलंपिक में भी भारतीय टीम का हिस्सा थीं. हालांकि, वह अपने पहले मुकाबले में ही हार गई थीं. विश्व चैंपियनशिप में उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है.