Wednesday, Jul 2 2025 | Time 07:16 Hrs(IST)
झारखंड


बिरसा जैविक उद्यान में ठंड में जानवरों की बल्ले-बल्ले,लग गए रूम हीटर

बिरसा जैविक उद्यान में ठंड में जानवरों की बल्ले-बल्ले,लग गए रूम हीटर
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड के राजधानी रांची के ओरमांझी प्रखंड के चकला स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान सही लोग घूमना पसंद करते है. यहां बच्चो हो या बड़े लोग सभी लोगों को यह भगवान बिरसा जैविक उद्यान काफी पसंद आता है. इस उद्यान में 86 प्रजाति के कुल 1644 जानवर है. इसमें पक्षी, सरीसृप व स्तनधारी मौजूद है.  सर्दियों का मौसम आ चुका है. ठंडी के इस मौसम में उद्यान प्रबंधन ने वन्य प्राणियों को ठंड से बचाने के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए रूम हीटर का प्रबंध किया है. इसके अलावा  वन्य प्राणियों को खाने में मल्टीविटामिन, मिनिरल्स और प्रोटीन युक्त भोजन की भी व्यवस्था की है. उद्यान निदेशक जब्बर सिंह ने कहा कि इस उद्यान में रहने वाले सारे जीवों के सुरक्षा और उन्हें ठंड से बचाने के लिए सारी मुमकिन व्यवस्था की गई है. उनके खाने और स्वास्थ्य में कोई कमी नहीं होगी. इस उद्यान में हर दिन लगभग 2000 लोग घूमने आते है. इस बात की जानकारी हमें यहां के फॉरेस्ट गार्ड शशि भूषण ने दी है. लोगों के घूमने का आंकड़ा शनिवार और रविवार के दिन बढ़ जाता है. यहां सर्दियों में बहुत से लोग पिकनिक भी मनाते है. 

 

ठंड से बचने के लिए व्यवस्था

उद्यान के डॉ ओमप्रकाश साहू ने बाया कि यहां प्रजाति के भालू हैं, उनके लिए सेपरेट नर्सरी की व्यवस्था की गई है और और उनका ख्याल रखने के लिए एक पशुपालक को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ठंड को लेकर सभी मुमकिन व्यवस्था की गई है. इसके लिए सभी गेट और खिड़कियों में जूट के पर्दे लगाए गए है. इसके अलावा सभी जानवरों के आस-पास तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस बनाया रखा गया है. पक्षियों के लिए पीला बल्ब, जूट बोरा और पुआल की व्यवस्था की गई है. उनके आहार में मल्टी विटामिन और अंडे को भी जोड़ा गया है. यहां तोता, मैना, सफेद मोर, रंगीन मोर, शुतुरमुर्ग, एमू और अन्य प्रजातियों के तीतर के लिए नियमित आहार में बी कंपलेक्स और मल्टी विटामिंस को जोड़ा गया है. जानवरों को ठंड से बचने के लिए बाड़ों में लकड़ी का पटरा बिछाकर उसपर पुआल डाल दिया गया है. सभी कैजों को जूट बैग और आदि से घेर दिया गया है. वहीं मांसाहारी जानवरों को अकेले इंडिविजुअल सेल में रखा गया है. तेंदुआ, भालू, शेर, बाघ के लिए उनके विश्राम स्थान पर रूम हीटर लगाया गया है. इन्हें एक्सट्रीम प्रोटीन डाइट दिया जा रहा है. यहां देसी भालू व  हिमालयन भालू के आहार में  सेव, दूध, केला, अंडा, शहद व मल्टी विटामिन दिया जा रहा है. शाकाहारी जानवरों को ठंड से बचाव के लिए कुटी चोकर समेत मिनरल मिक्सचर दिया जा रहा है. हाथीयों को लकड़ी के अलाव से गर्मी दी जा रही है. इसके अलावा उनके शरीर की सरसों के तेल से मालिश की जा रही है. उसके खाने में आलू, पका हुआ केला, महुआ, सरसों खली,  विटामिंस, कुट्टी, चोकर, मिनिरल्स युक्त भोजन दिया जा रहा है. यहां रेप्टाइल्स के लिए बोरे का पैड बनाया गया है. वहीं  मॉनिटर लिजर्ड,  मगरमच्छ, घड़ियाल और सभी कोल्ड ब्लडेड जीवों के लिए बाड़ों में नाद के बाहर बालू रखा गया है. इसमें वह सूर्य की रौशनी ले सकते है. यहां सभी जानवर अपने बाड़े से दिन के समय बाहर निकल कर धूप सकते है. 

 

15 फरवरी तक सांप घर बंद

यहां दर्शकों के लिए 15 फरवरी तक सांप घर को बंद रखा गया है. सांपों को ठंड से बचने के लिए उनके केबिन में  रूम हीटर सहित गद्दा, पुआल और कंबल लगया गया है. इस उद्यान में कुल 19 तरीके के सांप है. ठंड के कारण 15 नवंबर से 15 फरवरी तक सांप घर को दर्शकों के लिए बंद किया गया है. 

 

इस उद्यान में कौन से जानवर है मौजूद

इस उद्यान में बहुत से जानवर मौजूद है. इनमे कुल 8 तेंदुए है, 2 हाथी, 8 हिप्पो, 3 शेर, 400 चीतल, 100 बंदर, कुल 19 भालू, इनमे 12 हिमालयन भालू है. 2 गिद्ध है, 8 ऑस्ट्रीज है. इस उद्यान में इसके अलावा कई मगरमच्छ, घड़ियाल, काला हिरन, सफ़ेद मोर, पक्षी, भेड़िया मौजूद है. 
अधिक खबरें
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के गढ़वा जिला आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:25 PM

3 जुलाई को सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के संभावित गढ़वा जिला आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गढ़वा आगमन के मद्देनज़र जिले में विधि व्यवस्था, चाक-चौबंद एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर किये जा रहें आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गढ़वा आगमन सदर प्रखंड के हूर मोड़ मैदान स्थल पर होगा, जहां से बहु प्रतीक्षित एनएच- 75 पर निर्मित बाईपास सड़क का उद्घाटन किया जाना है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

भोगनाडीह की घटना को लेकर भाजपा उतरी सड़क पर, फूंका हेमंत सोरेन का पुतला
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:09 PM

बीते 30 जून, हूल दिवस पर शहीद सिदो–कान्हो के जन्मस्थली भोगनाडीह में सिदो–कान्हो के परिजनों एवं ग्रामवासियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा पूजा करने से रोकने एवं उनपर लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के विरोध में भाजपा की राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज भाजपा, रांची महानगर जिला के द्वारा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में अल्बर्ट एक्का चौक पर हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. इससे पूर्व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में हाथों में पार्टी का झंडा एवं हेमंत सोरेन का पुतला लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिला स्कूल मैदान से जुलूस के रूप ने अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे एवं भोगनाडीह की घटना के विरोध में घंटों प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

समाज के लिए एक प्रेरणा हैं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिव्या सिंह, लगातार 10 वर्षों से रिम्स में दे रहीं हैं सेवा
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:54 PM

रिम्स की चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिव्या सिंह समाज के लिए एक प्रेरणा हैं. दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार 10 वर्षों से रिम्स में बतौर डॉक्टर सेवा दे रही हैं. व्हीलचेयर पर होने के बावजूद डॉ. दिव्या अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभा रही हैं.

पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ली जानकारी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:45 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी को निदेश दिया कि इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा को हर जरूरी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करवाते हुए हुए उन्हें सूचित करें. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक्स में माध्यम से कहा कि झारखण्ड सरकार विमल लकड़ा जी के साथ पूरी तरह खड़ी है. उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

देशभर में मनाया जा रहा डॉक्टर्स डे, बोले डॉक्टर- मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:36 PM

देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. यह दिन डॉक्टरों के समर्पण और सेवा भावना को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. कोरोना जैसी महामारी हो या रोजमर्रा की बीमारी, डॉक्टर हर मोर्चे पर डटे रहते हैं. इस मौके पर कई अनुभवी डॉक्टरों ने कहा कि मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म है. समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए डॉक्टर हर चुनौती का सामना करते हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन समाज को भी डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए और उनके योगदान को याद रखना चाहिए.