क्राइमPosted at: मई 30, 2024 टीवी पर लाइव के दौरान एंकर ने खाई मच्छर, यूजर्स ने कहा बढ़नी चाहिए सैलरी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सोशल मीडिया पर एक न्यूज एंकर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ने लाईव टेलीकास्ट करते हुए एक मक्खी को निगल गई. ये वीडियो बॉस्टन 25 न्यूज एंकर की है. रिपोर्ट के अनुसार महिला एंकर वैनेसा वेल्च ने न्यूज कास्ट को होस्ट कर रही थी. इसी के दौरान एक मक्खी उनके पलकों पर जाकर बैठ रही, जब तक एंकर को कुछ समझ आता मक्खी उसके मुंह से चली गई. सारा वीडियो क्लिप रिकॉर्ड हो गई है. और सोशल मीडिया में वायरल भी हो रही है. महिला ने मक्खी को निगलना सही समझा जबकि एंकरिंग नहीं छोड़ी. एक यूजर ने महिला का बीच में न रुकने से उनकी तारीफ भी की. एक ने कमेंट किया कि महिला काफी प्रोफेशनल है, एक शख्स ने कहा कि इस महिला के सैलरी में बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए. उसने आंख भी एक बार नहीं झपकाई बहुत ही प्रोफेशनलिज्म दिखाया है.