शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर /डेस्कः भागलपुर जनता दल यूनाइटेड (विधि प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार का आगमन भागलपुर जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला बार एसोसिएशन हॉल में हुआ. इस अवसर पर भागलपुर जिले के सम्मानित अधिवक्ताओं एवं जदयू कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक अहम विमर्श बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की गई.
बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने की. उन्होंने डॉ. आनंद कुमार का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. आनंद कुमार ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को समझते हुए कहा कि प्रारंभिक चरण में युवा अधिवक्ताओं को सरकार की ओर से समयबद्ध वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
इसके साथ ही, यदि किसी अधिवक्ता या उनके परिवार को गंभीर बीमारी के इलाज में कठिनाई होती है, तो बिहार सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. अधिवक्ता की प्रैक्टिस के दौरान आकस्मिक निधन की स्थिति में भी उनके परिवार को सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाएगी. इस अवसर पर देवनारायण प्रसाद, अमर कुमार, डॉ. कुंदन मंडल, डॉ. मुरारी शंकर, ललन कामत, जिला कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, मृत्युंजय कुशवाहा, ब्रह्मदेव मंडल, उमा मोदी, पंकज कुमार निराला, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर, संदीप झा, विजय सिंह, संजीव कुशवाहा, मनोज कुमार सिंह, हेमंत कुशवाहा, राहुल कुमार, रजनीकांत, पंकज कुमार, अंजनी कुमार राणा, बृजेश कुमार, सुभाष कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे