बिहारPosted at: मई 23, 2025 पंचायत समिति सदस्य से 10 लाख की रंगदारी, धमकी भरा पत्र फेंक कर दी गई जान से मारने की चेतावनी

शयामानंद सिंह/न्यू़ज11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव से अज्ञात बदमाशों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. मामला तब सामने आया जब बदमाशों ने उनके घर पर एक धमकी भरा पत्र फेंका. इस पत्र में लिखा गया है कि 30 तारीख तक 10 लाख रुपये लेकर जमालपुर की काली पहाड़ी पर पहुंचें वरना उनके और उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी. पत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर पुलिस को जानकारी दी गई तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे. यह पत्र पवन यादव के आवास मासूमगंज ग्रामीण बैंक के पास उनके मकान के निचले हिस्से में फेंका गया. पत्र के अंत में पहाड़ी माफिया और लाल सलाम लिखा हुआ है, जिससे इस धमकी को और भी खतरनाक माना जा रहा है. पवन कुमार यादव ने इस संबंध में असरगंज थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं असरगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में चिंता बढ़ गई है.