सुमंत सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच सरहदों पर तनाव बढ़ता ही जा रहा हैं क्योंकि पाकिस्तान अपनी नापाक हरक़्क़तों से बाज नहीं आ रहा है, नतीजतन देश मे युद्ध जैसे हालात पैदा हो गये हैं. ऐसे में पूरे बिहार को भी हाई अलर्ट मोड पर रखा गया हैं. जिसके मद्देनजर बक्सर में राष्ट्रीय स्तर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एसजेवीएन पॉवर प्लांट का बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से निरीक्षण किया गया. ताकि किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना घटित होने से पहले रोका जा सके. बताते चलें कि इस पावर प्लांट में 7000 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं. जिसकी आंतरिक सुरक्षा सीआईएसएफ द्वारा प्रदान की जा रही हैं. जिसकी वो बड़े ही बारीकी से सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए संभाल रखा है.
वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसजेवीएन पावर प्लांट का बारीकियों से निरीक्षण किया गया, और साथ ही आंतरिक सुरक्षा कर रहे सीआईएसएफ के जवानों तथा डिप्टी कमांडेंट को भी निर्देशित किया गया कि जितने भी लोग है किसी की भी बिना सही पहचान की एसजेवीएन पॉवर प्लांट की चहारदीवारी के अंदर प्रवेश नही करने दिया जाय. साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय थाने को भी बाहरी सुरक्षा तथा सूचना तंत्र को मजबूत करने को लेकर निर्देशित किया जा चुका है.
वही पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि इस समय देश के समक्ष एक विशेष परिस्थिती है, ऐसे में एसजेवीएन एक राष्ट्रीय स्तर का पवार प्लांट हैं और इसकी सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण मायने रखता हैं. ऐसे में निरीक्षण के दौरान जो भी त्रुटियां पायी गयी. उसे दुरुस्त करने को लेकर सीआईएसएफ के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया हैं , साथ ही उन्होंने बताया कि इस पॉवर प्लांट की सुरक्षा में कोई सेंध न लग पाये इसके लिये हर पहलुओं पर हमारे द्वारा चौकसी बरती जा रही है.