Saturday, May 10 2025 | Time 01:44 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: दिवाली की रोशनी के बीच बदले मौसम का छाया रहेगा बादल, जानें कैसा रहेगा देशभर आज के मौसम का मिजाज

Jharkhand Weather Update: दिवाली की रोशनी के बीच बदले मौसम का छाया रहेगा बादल, जानें कैसा रहेगा देशभर आज के मौसम का मिजाज

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: इस साल दिवाली पर कई राज्यों में बारिश की आशंका है, जो इस पर्व में लोगों का मूड खराब कर सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग और स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई हैं. ऐसे में दिवाली की तैयारियों के बीच कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं. साथ ही देश के उत्तरी हिस्सों में ठंड की दस्तक के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो चुकी हैं. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है जबकि दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड का असर महसूस किया जाने लगा हैं.

 

झारखंड में कई जिलों में बादल और बारिश का अलर्ट

झारखंड के विभिन्न इलाकों में दिवाली के दिन बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान हैं. खासकर रांची, दुमका और जामताड़ा जैसे इलाकों में वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई हैं. IMD ने झारखंड के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया हैं. दिवाली की सुबह कोहरे या धुंध की संभावना के साथ आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दुमका और जामताड़ा में हल्की बारिश हो सकती हैं. साथ ही अगले कुछ दिनों में तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल सकती हैं. रांची का अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद हैं.

 

दिल्ली में आज बढ़ेगा तापमान

दिल्ली में दिवाली के दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान हैं. हालांकि सुबह और शाम के समय ठंडक का एहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिसमें अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना हैं. अनुमान यह भी है कि नवंबर के पहले सप्ताह से दिल्ली में तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड का असर बढ़ सकता हैं.

 

राजस्थान में मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में आने वाले कुछ दिन शुष्क और साफ मौसम रहेगा. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता हैं. यहां दिवाली के दिन साफ मौसम और धूप का असर देखने को मिलेगा. अगले सप्ताह से मौसम में हल्का बदलाव होने की संभावना हैं.

 


 

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश हो सकती हैं.

 

उत्तर भारत में ठंड का असर

उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि 15 नवंबर के बाद से झारखंड और अन्य उत्तरी राज्यों में तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती हैं. ठंड के बढ़ते असर के साथ सुबह और शाम के तापमान में कमी महसूस हो रही हैं.

 

त्योहार में बारिश डाल सकती है खलल

पूरे देश में दिवाली की तैयारियां जोरों पर है और लोगों ने अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट और दीयों से सजाया हुआ है लेकिन कई राज्यों में मौसम का बिगड़ा मिजाज इस त्योहार में बाधा डाल सकता हैं. झारखंड और दक्षिणी राज्यों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए वहां के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं. दिवाली के अवसर पर भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है, जिससे विशेष रूप से दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में सतर्कता बरतनी चाहिए. वहीं उत्तरी क्षेत्रों में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा हैं.

 
अधिक खबरें
पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंता का हुआ प्रमोशन, बने अधीक्षण अभियंता
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:47 PM

झारखंड पथ निर्माण विभाग के कुल 15 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता में परोमोते किया गया है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

झारखंड में सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जारी किया पॉलिसी
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:31 PM

झारखंड में नई बालू नीति यानी झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू कर दिया है. इसे लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने पॉलिसी जारी की है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी.

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:22 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर कोर्ट से गुहार लगाईं है. दोनों ने बेटी के नामांकन के लिए अमेरिका जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों की याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ED ने जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. दोनों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी. 8 मई को दोनों ने याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी थी.

खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट से ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल खूंटी के मसनों में उनकी पैतृक संपत्ति स्थित है. ऐसे में फर्जी तरीके से भू माफिया से शंकर के दूर के सगे संबंधी मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:08 PM

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. CID की विशेष कोर्ट ने आरोपी गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, रोबिन कुमार, अभिलाष कुमार, कविराज और निवास कुमार की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है.