प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: रविवार को ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर प्रतिनिधि मंडल ने मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह सभापति रामचंद्र सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल अनीता तिर्की और अनूप विकास तिर्की ने विधायक से मुलाकात के दौरान लातेहार जिलों के साथ-साथ राज्य के सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ( सीएचओ ) की झारखंड में बनाई गई नियमावली की त्रुटियों में सुधार करने करने क़ो लेकर तीन सूत्री मांग क़ो लेकर मांग पत्र सौपा. मांग पत्र के माध्यम से बताया गया कि सभी सीएचओ का पेय ग्रेड 4600 किया जाए, प्रतिवर्ष अनुभव के आधार पर पांच अंक दिया जाए जबकि नियमावली में 2 अंक देने का जिक्र है वही इसके साथ वर्तमान समय में 40 से 45 वर्ष के सीएचओ कार्य कर रहे हैं अतः फॉर्म भरने की अधिकतम उम्र 50 वर्ष की जाए.
वही मांग पत्र पर विधायक रामचंद्र सिंह ने विचार करते हुए सदन में पूरे मामले को रखने के विभागीय मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी ध्यान आकर्षित करने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि आज के समय में राज्य में चिकित्सकों की कमी है पर सीएचओ के माध्यम से सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध करा रही है ऐसी स्थिति में सीएचओ के मांग पर निश्चित विचार करना चाहिए. इस दौरान मौके पर यूथ कांग्रेस के समन्वयक विजय बहादुर सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि रवींद्र राम, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, हरीश सिंह, सूजीत गुप्ता, अनवर अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.