Saturday, Jul 12 2025 | Time 06:30 Hrs(IST)
देश-विदेश


भारतीय टीम की वतन वापसी के लिए बारबाडोस पहुंचा एयर इंड‍िया का स्पेशल व‍िमान, सामने आया Video

भारतीय टीम की वतन वापसी के लिए बारबाडोस पहुंचा एयर इंड‍िया का स्पेशल व‍िमान, सामने आया Video
न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बता दें, 29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टीम इंडिया ने फिर से इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत से देशभर में जश्न का माहौल है और उनके भारत वापसी का देशवासी पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे है. हालंकि अब भारतीय खिलाड़ियों के वतन वापसी का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. जानकारी के लिए बता दें, बारबाडोस में आए चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से टीम इंडिया वहां फंस कर रह गई हैं

 

इस बीच भारतीय टीम का इंतजार कर रहे देशवासियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, टीम के सदस्य अब वतन वापसी करने ही वाले है. बता दें, जिस विमान से टीम इंडिया वतन वापसी करने वाले है उसका एक वीडियो सामने आया है. उन्हें एयर इंडिया के विशेष चार्टर विमान से देश वापस लाया जाएगा जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) हैं. जो टीम इंडिया के साथ उसके सहयोगी, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकरियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है. बता दें, पिछले दिन दिनों से भी चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंसे हुए है. 



 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारबाडोस से सुबह साढ़े चार बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरने की उम्मीद है. उड़ान भरने के बाद दिल्ली पहुंचने में विमान को 16 घंटे का समय लगेगा. यानी टीम को लेकर विमान गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली में लैंड करेगी. बशर्ते टीम की दिल्ली के लिए रवानगी में अगर और देरी नहीं हुई तो. बता दें, तूफान की वजह से बारबाडोस के सभी हवाई अड्डों में हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थी जबिक ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार (2 जुलाई) से परिचालन फिर से शुरू हो गया है. हालांकि टीम इंडिया को 2 जुलाई को ही स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे रवाना होना था और बुधवार (3 जुलाई) की शाम 7:45 (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचना था.

 

बता दें, भारत वापसी के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को PM नरेंद्र मोदी उन्हें सम्मानित करेंगे. हालांकि सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. बात करें बारबाडोस में उठे चक्रवाती तूफान बेरिल की तो अब यह तूफान श्रेणी 5 से नीचे आकर श्रेणी 4 का तूफान बन गया है और आगे जमैका की तरफ बढ़ रहा है. जानकारी के अनुसार, बारबाडोस में इंडियन क्रिकेट टीम के साथ मीडिया से जुड़े लोग भी फंसे हुए हैं. इसमें लोगों की सख्या करीब 20 हैं. जिन्हें BCCI सच‍िव जय शाह ने टीम इंडिया के साथ बारबाडोस से दिल्ली के लिए विशेष चार्टर्ड विमान से उड़ान भरने की पेशकश की. 

 

भारतीय टीम चौथी बार जीता वर्ल्ड कप 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया ने दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया है. 29 जून को हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ  के 7 रनों से जीत हासिल की थी. बता दें, इससे पूर्व टीम इंडिया 2007 टी20 वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है. इसके अलावे वनडे में 1983 और 2011 में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. वहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 से संन्यास से लिया है.
अधिक खबरें
गर्मियों में क्यों बढ़ जाता है UTI का खतरा, जानें इसके प्रमुख कारण और बचाव के उपाय
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:30 AM

जैसे ही गर्मियों का मौसम आता है, शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इन दिनों डिहाइड्रेशन की समस्या आम होती है, लेकिन इसके साथ ही एक और गंभीर समस्या तेजी से बढ़ती है और वो है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई. खासकर महिलाओं में यह संक्रमण गर्मियों में अधिक देखा जाता हैं. कई स्टडीज बताती है कि हर दो में से एक महिला को जीवन में एक बार यूटीआई का सामना करना पड़ता हैं.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा

लव बाइट से प्यार नहीं, मिल सकता है स्ट्रोक! डॉक्टरों की चेतावनी पर गौर करें वरना पड़ सकता है पछताना
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 1:20 PM

प्यार जताने के हजारों तरीके होते है लेकिन एक तरीका "हिक्की" या कहें "लव बाइट" भी है, जो युवाओं में ख़ासा लोकप्रिय हैं. गर्दन या शरीर के किसी हिस्से पर पड़े लाल-बैंगनी निशान को देखकर लोग इसे रोमांटिक मोमेंट की निशानी मानते है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि यह छोटा-सा प्यार भरा निशान सेहत पर भारी पड़ सकता हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लव बाइट सिर्फ एक निशान नहीं, बल्कि कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की वजह भी बन सकता हैं. इनमें से सबसे खतरनाक है स्ट्रोक का खतरा.

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग! कार से निकली पिस्टल, चली 12 गोलियां.. खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:28 AM

कनाडा के सरे शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के पहले इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट KAP'S CAFE पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक कार से उतरे युवक ने पिस्टल निकाली और करीब 10 से 12 राउंड फायर किए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बन गया हैं.

विश्व जनसंख्या दिवस 2025: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड पॉपुलेशन डे? जानें इसकी शुरुआत, उद्देश्य और थीम
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 12:06 PM

हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद लोगों को दुनिया में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और उससे जुड़े सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूक करना है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यही रफ्तार बनी रही तो वर्ष 2050 तक दुनिया की आबादी 9.7 बिलियन तक पहुंच सकती है.