न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां इंसानियत को शर्मसार करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का घिनौना दुरुपयोग किया गया. AI से युवती की तस्वीरों को अश्लील बनाकर न सिर्फ ब्लैकमेल किया गया, बल्कि गैंगरेप जैसी दरिंदगी भी की गई. इस शर्मनाक घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है.
AI बना अपराधियों का नया औजार
यह मामला थाना सदर क्षेत्र के ग्वालियर रोड का है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले युवती को माफी मांगने के बहाने बुलाया और उसकी तस्वीरें लीं. फिर इन तस्वीरों को एडिट कर अश्लील रूप दे दिया. इसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह उनकी बात नहीं मानी तो ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
डर और धमकी के साए में लुटी इज्जत
ब्लैकमेलिंग से डरी-सहमी पीड़िता ने आरोपियों की मांग मान ली. पहले उससे दो लाख रुपये ऐंठे गए और फिर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. जब युवती के पिता ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
FIR में कई संगीन धाराएं, एक गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत के बाद थाना सदर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376D (गैंगरेप), 384 (उगाही), 323 (मारपीट) और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है.
डिजिटल फोरेंसिक जांच और समाज में आक्रोश
AI से बनाई गई अश्लील तस्वीरों को डिजिटल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. यह घटना सिर्फ एक साइबर क्राइम नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी के नाम पर की गई हैवानियत की मिसाल बन गई है. स्थानीय समाज और महिला संगठनों में जबरदस्त गुस्सा है. सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है.