झारखंडPosted at: मई 14, 2025 कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने KCC लोन का लक्ष्य 60 प्रतिशत करने का रखा प्रस्ताव
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रखा प्रस्ताव
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मंत्रालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 91 वीं त्रैमासिक बैठक में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई. SLBC की बैठक में राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर विशेष रूप से मौजूद रहें. इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य के विकास और खास कर कृषि की उन्नति में बैंकों की अहम भूमिका है. उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में KCC लोन का लक्ष्य 40 प्रतिशत से बढ़ा कर 60 प्रतिशत तक करने का प्रस्ताव रखा. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में गठबंधन वाली सरकार किसानों को 2 लाख रुपए तक की ऋण माफी का लाभ दे रही है. ऐसे में जरूरी है कि राज्य के ज्यादा से ज्यादा ज्यादा किसानों को KCC का लाभ मिल सके.