विश्वकर्मा भारती/न्यूज 11 भारत
बेरमो डेस्क: -राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन जारंगडीह शाखा के प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में सौपे गए 21 सूत्री मांगपत्र को लेकर जारंगडीह कोलियरी प्रबंधन के साथ एजेंडा वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन की ओर से पीओ विनोद कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन जबकि संगठन की ओर से कथारा क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह, संगठन के वरीय नेता व जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम शामिल रहे. जारंगडीह शाखा के सचिव खगेश्वर रजक ने मांगपत्र की समस्याओ को प्रबंधन के समक्ष रखने का कार्य किया. इसमें चिकित्सक व नर्स की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, आवास का समुचित रख रखाव, समय पर पदोंन्नति, विभागीय उत्पादन का कार्य जैसे प्रमुख मुद्दे थे. इसपर स्थानीय प्रबंधन के पीओ श्रीकुमार ने सकरात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया. वही क्षेत्रीय व मुख्यालय स्तर पर पूरी किए जाने वाले मांग को अग्रसारित करने की बात कही. श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रत्येक महीना पीसीसी, वेलफेयर, सेफ्टी, हाऊसिंग आदि समितियों की बैठक करने की बात कही. इसपर भी प्रबंधन द्वारा सहमति व्यक्त की गई. यहां सबसे ज्यादा असैनिक विभाग के द्वारा शुरू किए गए सीएमसी कार्य पर असंतुष्टि व्यक्त किया गया. वही इएंडएम विभाग द्वारा आवासो का मुआयना कर वायरिंग का कार्य करवाने, सड़को पर समुचित स्ट्रीट लाईट लगाने की सहमति व्यक्त की गई. संगठन के वरीय प्रतिनिधि व जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह ने कहा कि श्रमिक हित के कार्य को लेकर प्रबंधन के लोग सजगता से कार्य करें, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि अपने कामगारो के साथ बेहतर उत्पादन का कार्य करने के लिए जमीनी स्तर पर लग जाएंगे.क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि श्रमिक अगर खुशहाल रहे फिर कार्यस्थल पर अपने श्रम का शत प्रतिशत योगदान देने का कार्य करेंगे.इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष पवित्र दास, सहायक सचिव राम प्रसाद मांझी, सपना राम, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश रजक, सेफ्टी बोर्ड के सदस्य सतीश वर्णवाल, बैरिस्टर सिंह लीलू गोप, शिशिर बार्तिया, प्रकाश तुरी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: गांडेय के मंडरडीह में राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत