Friday, Aug 22 2025 | Time 00:59 Hrs(IST)
राजनीति


फिर कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, र्मला सप्रे BJP में शामिल

फिर कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, र्मला सप्रे BJP में शामिल
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:-एमपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के पूर्व कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सागर लोकसभा सीट Sagar Lok Sabha की बीना की कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे Bina MLA Nirmala Sapre ने पार्टी छोड़ दी है. विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा में बीजेपी की सदस्‍यता ली. निर्मला सप्रे ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दो बार के विधायक महेश राय को हराया था. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जानेवाली वे तीसरी विधायक हैं. इसी के साथ बीना विधानसभा में नया चुनाव भी तय हो गया है.

 

रविवार को बीना के पास राहतगढ़ में सीएम मोहन यादव की जनसभा थी. कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे मंच पर पहुंची और सीएम के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. निर्मला सप्रे ने बाद में बताया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इमरती देवी पर दिए गए बयान से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ी है.

 

निर्मला सप्रे ने कहा— मध्‍यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिला के लिए गलत बात कही. मैं भी महिला हूं, आरक्षित वर्ग से विधायक हूं. जीतू पटवारी की बात से मुझे ठेस लगी. इसलिए मैंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी को चुना जहां महिलाओं का सम्मान होता है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद निर्मला सप्रे ने यह भी कहा कि मेरे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया था. पिछले 6 माह में यहां कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का विकास का एजेंडा है.

 

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक द्वारा पार्टी से त्यागपत्र देना कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका है. निर्मला सप्रे ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के महेश राय को 6000 से ज्यादा मतों से हराया था. सागर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से केवल बीना विधानसभा से ही कांग्रेस जीती थी. निर्मला सप्रे ने 2023 में दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. पहली बार वे बीजेपी के महेश राय से हार गईं थीं. 10 साल बाद वे फिर महेश राय के सामने चुनाव मैदान में उतरी और इस बार जीत दर्ज की.

 

विधायक निर्मला सप्रे Bina MLA Nirmala Sapre के बीजेपी में शामिल होने की किसी को भनक तक नहीं लगी. कांग्रेस के साथ ही बीजेपी नेताओं को भी इस घटनाक्रम से आश्चर्य हुआ. कांग्रेस विधायक के बीजेपी में चले जाने से बीना विधानसभा में एक बार फिर चुनाव होना तय है
अधिक खबरें
झारखंड के NDA सांसदों ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का किया सम्मान
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 7:29 PM

आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के आवास पर झारखंड एवं बिहार के एनडीए सांसदों ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का अभिनंदन एवं स्वागत किया व जीत की अग्रिम बधाई दी. इस अवसर पर झारखंड से भाजपा, आजसू, जदयू के सांसदगण उपस्थित थे. इसमें केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, निशिकांत दुबे, बीडी राम, विद्युत वरण महतो, मनीष जायसवाल, कालीचरण सिंह, ढुल्लू महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी, खीरू महतो शामिल रहे.

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात, RIMS में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र खोलने से संबंधित आग्रह पत्र सौंपा
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 5:11 PM

नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुलाकात की. संजय सेठ ने जेपी नड्डा को झारखंड की राजधानी रांची में स्थित RIMS में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र खोलने से संबंधित आग्रह पत्र सौंपा.

BREAKING: उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करेगा JMM
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 5:04 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को सपोर्ट करने का फैसला किया है. इसकी घोषणा पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने की.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सपरिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 4:09 PM

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सपरिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आदित्य साहू ने कहा कि देश ही नही दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता एवं यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi से अपने पूरे परिवार के साथ सुखद मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. साथ ही झारखंड के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. यह सौभाग्यपूर्ण क्षण हमारे लिए ऊर्जा और मार्गदर्शन देने वाला रहा.

शराब घोटाले की जांच में ढिलाई को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 3:30 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले की जांच में जान-बूझकर की गई ढिलाई और आरोपियों को जमानत मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. अपने पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुझे आशंका थी कि शराब घोटाले की जांच और गिरफ्तारी केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने, बड़े षड्यंत्रकारियो को बचाने और भयादोहन कर मोटी रकम वसूली का रास्ता निकालने का एक प्रयास है और दुर्भाग्य से यह आशंका अब सच साबित हो रही है.