न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:गोलियां भले महंगी हों, लेकिन इनसानी जान सस्ती हो गयी है तभी आये दिन अपराधी (पता नहीं कौन) आम लोगों, व्यापारियों, अधिकारियों को ही नहीं राजनेताओं यहां तक की प्रधानमंत्री तक को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं. 26 जनवरी कारगिल दिवस के दिन देश के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी का मैसेज उनके पास आया. अब 'किसी' ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गोली मारने की धमकी दी है. धमकी का मैसेज सीधे नहीं, एक समर्थक के मोबाइल पर भेजा गया.
समर्थक के मोबाइल पर जो मैसेज आया है, उसमें लिखा है 24 घंटे के भीतर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा. धमकी भरे मैसेज की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है और मैसेज भेजने वाले को ट्रेस करने में जुट गयी है. धमकी वाला मैसेज शनिवार की देर रात भेजा गया था. पुलिस अधिकारियों को डिप्टी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्देश दे दिया गया है.
उधर धमकी भरे मैसेज पर उपमुख्यमंत्री ने सामान्य सी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है, वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरते. हम प्रदेश के विकास के काम में लगे हैं. अब जिसे जो करना है, करे. जनता हमारे साथ है.
बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर नीतीश सरकार पर चारों ओर से हमला
हाल के दिनों बिहार में जिस प्रकार से आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, उस पर महागठबंधन तो हमले कर ही रहा है, एनडीए की सहयोगी पार्टी एलजेपी-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी हमला बोल रहे हैं. महागठंधन कह रहा है कि बिहार में कानून का नहीं अपराधियों का राज हो गया है. वहीं चिराग पासवान कह रहे हैं कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. उन्होंने तो इतना तक कह दिया कि उन्हें इस बाद का दुःख है कि वह ऐसी सरकार के सहयोगी हैं जिसके राज में अपराध बेलगाम हो गया है.
सिर्फ बिहार की बात करें तो सम्राट चौधरी ही नहीं, बिहार के कई राजनेताओं को इससे पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव, रालोजद के सांसद उपेंद्र कुशवाहा, वैशाली की सांसद वीणा देवी और अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.