Thursday, Jul 10 2025 | Time 01:45 Hrs(IST)
देश-विदेश


फिल्मी स्टाइल में पकड़ाए आरोपी, पुलिस के पीछा करने से बदमाशों ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग

फिल्मी स्टाइल में पकड़ाए आरोपी, पुलिस के पीछा करने से बदमाशों ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: दिल्ली के शाहदरा इलाके में बुधवार की रात एक रोमांचक घटना देखने को मिली है, जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपराधियों की एक कार का पीछा किया था. इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए फिल्मी स्टाइल में फ्लाईओवर से चलती कार से छलांग लगा दी. घटना के बाद आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. 

 

यह है पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक कार में सवार होकर शहर के किसी इलाके में भागने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार का पीछा शुरू किया. जब बदमाशों को यह अंदेशा हुआ कि पुलिस उनके पीछे लगी हुई है, तब उन्होंने अपनी कार की रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश की.

 

फ्लाईओवर से कूदकर भागने की कोशिश

शाहदरा फ्लाईओवर के पास जब बदमाशों को ऐसा लगा कि वह अब पुलिस से नहीं बच सकते, तो सोनू नाम का एक बदमाश अपनी जान बचाने के लिए कार से छलांग लगा दी. सोनू जैसे ही जमीन पर गिरा, उसकी गहरी चोटें आई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं.

 

सोनू पर पहले से दर्ज है कई मुकदमे

जानकारी के मुताबिक सोनू कोई मामूली अपराधी नहीं हैं. उसके खिलाफ पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें लूट, डकैती और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं. पुलिस ने सोनू को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं.

 


 

चार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी

इस घटना के दौरान, दिल्ली पुलिस ने मौके से चार अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान शोएब, अफसर, आबिद और नदीम के रूप में हुई हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह सभी आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. 

 

पुलिस की जांच जारी

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह अपराधी किस दिशा में भाग रहे थे और उनका असली मकसद क्या था. पुलिस  के अनुसार, यह गिरोह पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है और यह संभावना है कि वह किसी नई योजना को अंजाम देने की फिराक में थे. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके बाकी के साथियों और उनसे जुड़े अन्य अपराधों के बारे में अधिक जानकारी मिल सकें. 

 

आगे की कार्रवाई

पुलिस का यह कहना है कि घायल बदमाश सोनू की स्थिति ठीक होते ही उससे भी पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा पकड़े गए चारों बदमाशों के अपराधों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उनके आपराधिक नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा हैं. इस घटना ने दिल्ली में एक बार फिर से सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए है, जहां आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 

 

फिलहाल पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है और शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ाई जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकें. इस घटना ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद अपराधी किसी भी हद तक जाकर पुलिस से बचने की कोशिश करते हैं. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के चलते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके कारण एक बड़ी वारदात को होने से रोका गया हैं.

 

 

अधिक खबरें
नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:24 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान विधायक, पूर्व मंत्री और झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह भी मौजूद थे.

राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल में भर्ती गुरुजी शिबू सोरेन का जाना हालचाल, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:55 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Breaking: राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा, 2 शव मल्बे से बरामद
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 1:52 AM

राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हुआ हैं. वायुसेना का प्लेन क्रैश हो गया हैं. मलबे से एक सैनिक का शव बरामद किया गया हैं. हालांकि, सेना की तरफ से अभी तक आधिकारिक पुष्ठी नहीं हुई हैं.

क्या सचमुच आदिवासी आन्दोलन को दिल्ली विश्वविद्याल ने अपने सिलेबस से हटा दिया है?
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 2:35 PM

श में संवेदनशील मुद्दों पर चल रहे एक तरह के 'आन्दोलन बीच खबर है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने सिलेबस के चैप्टर्स से कुछ विषयों को बाहर कर दिया है. इन विषयों को संवेदनशील मानते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है. जिन विषयों को लेकर डीयू ने कदम उठाया है, उनमें हिंदू राष्ट्रवाद, इस्लाम का उदय जैसे विषय शामिल है

विवाह के तीन साल बाद बेवफाई की हद! प्रेमी संग मिलकर पति को दिया जहर
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 11:13 AM

उत्तर प्रदेश के कोतवाली देवबंद क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. मृतक की बहनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं.