झारखंड » रांचीPosted at: मई 12, 2025 तमाड़ ओवरब्रिज पर हादसा, बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, हालत गंभीर
अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमाड़ थाना क्षेत्र के दिवड़ी मंदिर ओवरब्रिज पर सोमवार को एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के तुरंत बाद तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, युवक बेहोशी की हालत में था और उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी हैं. पुलिस द्वारा पहचान की कोशिश की जा रही हैं. बाइक और घटनास्थल की स्थिति से प्रतीत होता है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.