झारखंडPosted at: दिसम्बर 12, 2024 जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के करीब 30 लोगों से ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के करीब 30 लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. मामले को लेकर लोगों ने जगन्नाथपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अबतक करीब 90 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. किसी के नाम पर लोन तो किसी को जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि रांची के जगन्नथपुर थाना क्षेत्र में किराए पर रहनेवाले दम्पत्ति सुलेखा देवी और रंजीत साव के द्वारा इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. लोगों ठगी कर ये दोनों फरार है, जिस कारण लोग परेशान है और परेशान होकर अब उन्होने थाने का रुख किया है.