अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में 35 वर्षीय सुनील पासवान को दिन दहाड़े अचानक आए तीन चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी जिससे सुनील पासवान की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक का पहचान मंडरा गांव निवासी स्वर्गीय रामबेलास पासवान के लगभग 35 वर्षीय पुत्र सुनिल पासवान के रुप में हुआ है . घटना स्थल पर कांडी थाना प्रभारी एवं पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है तथा शव को अपने कब्जे में लेना चाही परंतु परिजनों के द्वारा घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने एवं आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पर अड़े हैं.
मृतक के बड़ा भाई भोला पासवान ने पुलिस को बताया कि गांव के ही एक ब्यक्ति के साथ जमीनी विवाद चल रहा था ,जो मंगलवार को मामला थाना में पहुंचा था,तथा उसके द्वारा धमकी भी दी गई थी,इसि प्रतिशोध में बुधवार को गांव के पूरब की ओर लगभग आधा किलोमीटर दूर मृतक सुनिल पासवान गाय चराने बघौंत बाबा देव स्थल की ओर गया था.उस समय उसका भाई सुनिल भी गाय चरा रहा था कि इसी क्रम में गांव के तीन- चार युवक आए और मेरे भाई सुनिल पर पहले तीन चार गोली मारा तथा उसी के लाठी से पीट पीट कर मार डाला,जिससे सुनिल के दो गोली सर में एक गोली बाहर में लगी है, एक गोली हाथ में लगी है तथा उसकी मुत्यू घटना स्थल पर ही हो गई,तथा गोली मारने वाले यूवक फरार हो गये.
इधर मौके पर पहूंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेना चाही, पर मृतक के परिजनों के द्वारा घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने तथा आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे ,वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह की घटना स्थल पर पहुंचे और हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करवाने को लेकर पुलिस को कहा. उसके साथ-साथ परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा की जल्द ही न्याय मिलेगा. इधर घटनास्थल पर सीडीपीओ नीरज कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, बीडीओ राकेश सहाय, मझिआंव पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, भवनाथपुर सत्येंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर मौजूद रहे.